छत्तीसगढ़

Crime news:रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर बनाया बंधक, सूझ-बूझ से पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपियों की तलाश

CRIME NEWS BILASPUR. शहर में अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद है। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि शहर में रेलवे कर्मचारी को अगवा कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। अपहरण की वजह कर्मचारी से सूदखोरी की रकम वसूलना था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया और रेलवे कर्मचारी को सही सलामत बरामद किया। वहीं अपरहणकर्ता आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंःआंदोलन करने वाले सहायक शिक्षकों पर दर्ज हुआ FIR, पुलिस से बदसलूखी व चक्काजाम के मामले में

बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम रेलवे कर्मचारी अमीर अहमद जो सिरगिट्टी क्षेत्र में रहता है। उसने एक महिला से रुपये उधार में लिया था। इसी उधार की रकम वसूलने के लिए महिला ने अपने गुर्गो से रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर नयापारा के किसी एक मकान में उसे रस्सी से बांधकर रखा था।

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट का बड़ा फैसला कहा POCSO Act में यौन उत्पीड़न में शारीरिक चोट दिखाना जरूरी नहीं

इसके बाद रेलवे कर्मचारी किसी के फोन से अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस भी हरकत में आयी और मुस्तैदी दिखाते हुए रेलवे कर्मचारी का मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाने में जुट गई। थोड़े ही देर में पुलिस को सफलता मिली।

ये भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री लखमा रहेंगे 4 फरवरी तक जेल में, शराब घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी

इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच में पुलिस जुट गई थी। अपहृत रेलवे कर्मचारी को भी बरामद कर लिया। लेकिन अपहरण कर्ता फरार हो गए। अपहरण करने वालों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india