Bilaspur News:भीख मांग कर जोड़े थे 1 लाख रुपये, चोरों ने मेहनत की कमाई पर कर दिया हाथ साफ
अंबेडकर आवास बंधवापारा में रहने वाले भिखारी दंपत्ति के घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ही एक-एक रुपये भीख मांग कर सालों से जीवन गुजार रहे थे। इसके अलावा वे अपने लिए रुपये जमा भी कर रहे थे। घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ तो साफ किया ही। इसके अलावा घर में रखे बर्तन व अन्य सामान को भी चोर ले उड़े।

BILASPUR NEWS.. अंबेडकर आवास बंधवापारा में रहने वाले भिखारी दंपत्ति के घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ही एक-एक रुपये भीख मांग कर सालों से जीवन गुजार रहे थे। इसके अलावा वे अपने लिए रुपये जमा भी कर रहे थे। घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ तो साफ किया ही। इसके अलावा घर में रखे बर्तन व अन्य सामान को भी चोर ले उड़े।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के बंधवापारा स्थित अंबेडकर आवास का है। जहां पर रहने वाले बुजुर्ग मेघुराम व पत्नी सुखबाई के घर में रखे 1 लाख रुपये की चोरी हुई है। दोनों ने सरकण्डा थाना जाकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे सालों से भीख मांगकर ही जीवन-यापन कर रहे हैं। जिसमें से कुछ का खाते और कुछ बचाते इस तरह से उन्होंने 1 लाख रुपये जोड़ कर रखा था।
मेघुराम ने कई बार अपनी पत्नी को इस पैसे को बैंक में जमा करने को कहा लेकिन सुखबाई ने दवाई व अन्य सामग्री की जरूरत के लिए कभी भी पैसे की जरूरत हो सकती है ऐसा सोच कर घर पर ही चावल के डिब्बे में भरकर रखा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उनके इस पैसों पर चोरों की नजर है। जिसे मौका पाकर चोरों ने पार कर दिया।
चिल्हर व नोट दोनों थे
बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उनके एक लाख की राशि में 40 हजार तो सिर्फ सिक्के ही थे। इसमें 1, 2, 5 व 10 के सिक्के थे। वहीं नोट में 1, 5, 10, 20, 50, 100, 200 व 500 के नोट थे। जिसे उन्होंने आठ-दस साल से जमा करके जोड़ा था।