Bilaspur News:इंटर-स्टेट ऑपरेशन में सफलता, सिरगिट्टी पुलिस ने मुंगेर से उठाया हत्या का आरोपी
सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले में करीब डेढ़ महीने से फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को बिहार के मुंगेर जिले से पकड़ा है। यह गिरफ्तारी सिर्फ एक आरोपी की धरपकड़ नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि अब तकनीक और इंटर-स्टेट पुलिस नेटवर्क की वजह से अपराधी लंबे समय तक छिप नहीं सकते।

BILASPUR NEWS. सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले में करीब डेढ़ महीने से फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को बिहार के मुंगेर जिले से पकड़ा है। यह गिरफ्तारी सिर्फ एक आरोपी की धरपकड़ नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि अब तकनीक और इंटर-स्टेट पुलिस नेटवर्क की वजह से अपराधी लंबे समय तक छिप नहीं सकते।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मासूम की चीखें सुनकर हरकत में आई पुलिस, प्रताड़ना करने वाली महिला गिरफ्तार
12 अक्टूबर 2025 को सब्जी मंडी के पास शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। तीन आरोपियों—साहिल साहू, आकाश शर्मा और एक विधि से संघर्षरत बालक—ने दो युवकों पर लकड़ी के डंडों से हमला किया था। इस हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई थी।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन आकाश शर्मा लगातार राज्यों की सीमाएँ पार कर अपना लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल व्यवहार, डिजिटल ट्रेल और संपर्कों के विश्लेषण के आधार पर उसकी संभावित लोकेशन ट्रेस की। यह संकेत मिलने पर सिरगिट्टी थाना टीम ने मुंगेर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर को आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी का डंडा, एक्टिवा CG10 BW 3206 और खून लगे कपड़े भी जब्त किए हैं। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया है और जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस केस में पुलिस की कार्रवाई दिखाती है कि—अपराधी कितनी भी दूर जाए, डिजिटल सबूत उसकी राह रोक ही देते हैं।






