छत्तीसगढ़धर्म आध्यात्म

Bilaspur News: श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन: 4 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा भव्य कथा आयोजन

जिला बिलासपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन स्व. सुनील रजक की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पंडित संदीप तिवारी (मो. 8982136693) प्रवचन करेंगे।

BILASPUR NEWS. जिला बिलासपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन स्व. सुनील रजक की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पंडित संदीप तिवारी (मो. 8982136693) प्रवचन करेंगे।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 4 अगस्त 2025 को कलश यात्रा, देव पूजन और महालय से होगी। इसके बाद प्रतिदिन अलग-अलग दिव्य प्रसंगों की कथाएं होंगी। आयोजन का समापन 13 अगस्त 2025 को गीता प्रवचन, तुलसी विवाह, सहस्त्रार्चन और पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा।
Aaj ka rashifal
 कथा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
4 अगस्त (सोमवार): कलश यात्रा, देव पूजन, महालय
5 अगस्त (मंगलवार): वराह चरित्र कथा
6 अगस्त (बुधवार): शिव चरित्र एवं ध्रुव प्रसंग
7 अगस्त (गुरुवार): प्रहलाद चरित्र कथा
8 अगस्त (शुक्रवार): भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
9 अगस्त (शनिवार): श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह
10 अगस्त (रविवार): सुदामा चरित्र
11 अगस्त (सोमवार): परीक्षित मोक्ष, भागवत समापन
12 अगस्त (मंगलवार): गीता प्रवचन, तुलसी विवाह, सहस्त्रार्चन, पूर्णाहुति
13 अगस्त (बुधवार): वार्षिक श्राद्ध

कथा का समय:-

दोपहर 3 बजे से हरि इच्छा

कथा स्थान:-

स्थान राजाबाड़ा के पीछे मंगला बिलासपुर (छ.ग
Also Read:  Aaj Ka Rashifal 27 May 2025 : मेष, मिथुन और मकर राशि के लिए त्रिग्रह योग लाभदायक, जानें अपना आज का भविष्यफल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *