छत्तीसगढ़

Bilaspur News: पूर्वजों की याद दिलाती है मारवाड़ी भाषा, बच्चों ने रखी कोचिंग सेंटर खोलने की मांग

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल नवयुवक समिति ने "म्हारी बोली म्हारा देश – मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता" का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (5 से 18 वर्ष) और वरिष्ठ वर्ग (18 वर्ष से अधिक) के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

BILASPUR NEWS.अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के तहत अग्रवाल नवयुवक समिति ने “म्हारी बोली म्हारा देश – मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता” का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (5 से 18 वर्ष) और वरिष्ठ वर्ग (18 वर्ष से अधिक) के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: Gariyaband News:गरियाबंद के भाजपा नेता महेश कश्यप को पांच साल की सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में कोर्ट का फैसला

कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मारवाड़ी भाषा में अपनी बात रखी और समाज को संदेश दिया कि “मारवाड़ी भाषा हमारी पहचान और संस्कृति है, इसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: रास-डांडिया में बॉलीवुड का तड़का: 27 सितंबर को नेहा धूपिया करेंगी शिरकत

प्रतिभागियों ने कहा कि “हमारी बोली में मां-बाबा की ममता, दोस्ती और संस्कार समाए हैं। भाषा के बिना समाज की पहचान अधूरी है।” साथ ही उन्होंने अग्रवाल नवयुवक समिति से बच्चों के लिए मारवाड़ी भाषा सिखाने हेतु कोचिंग सेंटर खोलने की मांग भी रखी।

ये भी पढ़ें: Raipur News: राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, तैयारियों पर मंथन

कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नवयुवक समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व सचिव सौरव अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। आयोजन में नितिन बेरीवाल, क्षितिज जाजोदिया, अमित रामपुरिया, दीपक गोयल, यादवेंद्र शाह व तुषार अग्रवाल की अहम भूमिका रही। निर्णायक मंडल में सीए उदित सोनी,  विनीता केजरीवाल, कृष्णा शर्मा और सुभाष शर्मा शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
500 महिलाओं ने खेला बिंगो हाउजी, 35 विजेताओं को मिले आकर्षक उपहार
बिलासपुर। अग्रवाल महिला समिति ने अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में बिंगो हाउजी का आयोजन किया। इस विशेष हाउजी की थीम “मारवाड़ी तीज-त्यौहार” रही, जिसमें त्योहारों पर उपयोग होने वाली सामग्री से जुड़े सवाल शामिल किए गए।
कार्यक्रम में समाज की 500 से अधिक महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया और 35 विजेताओं को दैनिक उपयोग की सामग्री उपहार में देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने किया।
बिंगो हाउजी आयोजन में ममता अनिल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, सरिता साजन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल (तुलसी कुंज), रजनी अग्रवाल, पूजा जाजोदिया, सुनीता प्रवीण अग्रवाल और प्रीति विष्णु अग्रवाल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india