छत्तीसगढ़

Balod News: कक्षा छोड़ मोबाइल में मस्त रहे गुरुजी, निरीक्षण में पकड़ाए; एक निलंबित, दूसरे को नोटिस

जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, दुर्ग के निरीक्षण के दौरान दो सहायक शिक्षक स्कूल समय में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए। कार्रवाई में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।

BALOD NEWS. जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, दुर्ग के निरीक्षण के दौरान दो सहायक शिक्षक स्कूल समय में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए। कार्रवाई में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।

ये भी पढ़ें: Mungeli News: डॉक्टर पर पालतू कुत्ते का हमला, मालिक पर FIR

 

जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक विनय कुमार गोस्वामी को निलंबित किया गया है। उन पर यह भी आरोप है कि वे कक्षा में नियमित अध्यापन कार्य नहीं कराते। वहीं सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग के बारे में पाया गया कि वे पढ़ाते तो हैं, लेकिन स्कूल समय में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: शादी का झांसा देकर करता रहा दैहिक शोषण, अश्लील वीडियो से डराता था आरोपी

जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी यदि किसी शिक्षक का रवैया नियमों के विपरीत पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: Cg News: अकलतरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india