छत्तीसगढ़

Kanker News:कार पर ‘विधायक नरहरपुर’ का ठप्पा, लेकिन सीट ही नहीं; नशे में धुत युवक पहुंचा सलाखों के पीछे

गाड़ियों में नेमप्लेट लगाकर खुद को VIP दिखाने का शौक अब बेहद खतरनाक हो चला है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला जिले के भानुप्रतापपुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने उस विधायक का बोर्ड लगा डाला जो विधानसभा है ही नहीं। 

KANKER NEWS. गाड़ियों में नेमप्लेट लगाकर खुद को VIP दिखाने का शौक अब बेहद खतरनाक हो चला है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला जिले के भानुप्रतापपुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने उस विधायक का बोर्ड लगा डाला जो विधानसभा है ही नहीं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट की सख्ती: बिलासपुर की जर्जर सड़कों की जल्द होगी मरम्मत

भानुप्रतापपुर के बस स्टैंड में कल रात एक कार ने दो बाइक को रौंद दिया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए है। जब लोगों ने कार को पकड़ा तो उसमें विधायक नरहरपुर का नेमप्लेट लगा हुआ था, जबकि नरहरपुर विधानसभा नहीं है बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है। अब सवाल ये उठता है कि यह अज्ञानी युवक किस इरादे से फर्जी विधायक का नेमप्लेट लगाकर घूम रहा था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: फर्जी खसरा बदलकर कर दी ठगी, 26 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी

 

आरोपी चालक जिसका नाम आकाश नायक निवासी संजयपारा बताया जा रहा है वह शराब के नशे में धुत था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार को जब्त कर लिया। जांच के दौरान आरोपी की गाड़ी के जांच में भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और विधायक नरहरपुर लिखा एक बोर्ड मिला। हालांकि इस तरह की कोई विधानसभा कांकेर जिले में नहीं है और ना यहाँ से कोई विधायक है जबकि नरहरपुर एक ब्लॉक है, जो कि कांकेर विधानसभा के अंतर्गत आता है। जिसके वर्तमान विधायक आशाराम नेताम हैं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur NEET student murder: गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या; पशु तस्करी का विरोध करने पर 19 वर्षीय दीपक को मुंह में मारी गोली

आरोपी के गाड़ी से बोर्ड मिलने के बाद अब लोगों में चर्चा का बाजार बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग इस तरह के फर्जी बोर्ड बनाकर गलत कार्य कर रहे हैं। सरकारी रुतबा दिखाकर नियमों की अनदेखी करते हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india