छत्तीसगढ़

Durg Murder Case: 11 Years Fugitive Arrested: 11 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

Durg Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे हत्या के मुख्य आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी (41 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

Durg Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे हत्या के मुख्य आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी (41 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी साल 2014 से पुलिस की पकड़ से दूर था और लगातार अपना भेष बदलकर छिपता फिर रहा था। लेकिन लंबे समय की जांच, साइबर तकनीक और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आखिरकार उसे दबोच लिया।

घटना की पृष्ठभूमि

यह मामला 17 मार्च 2014 का है। होली के दिन नंदिनी टाउनशिप के वार्ड क्रमांक 13 में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया था। राकेश दास नामक युवक और उसके साथी विष्णु वहां मौजूद आरोपियों के पास पानी का पाउच मांगने पहुंचे थे। इस छोटी-सी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लकड़ी के पट्टे से राकेश पर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर चोटों की वजह से राकेश की मौत हो गई।

शुरुआती कार्रवाई और गिरफ्तारियां

वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या की धाराओं सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान छह आरोपियों – जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपक धर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान और दीपक उर्फ मोनू शुक्ला – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुंवर सिंह उर्फ सन्नी मौके से फरार हो गया और तब से 11 साल तक गिरफ्तारी से बचता रहा।

फरारी के दौरान आरोपी की चालाकियां

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 173(8) के तहत लगातार विवेचना जारी रखी। इस दौरान कुंवर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह अलग-अलग भेष धारण करता और लंबे समय तक छिपकर जीवन गुजारता रहा।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

लगातार पीछा कर रही पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी जामुल थाना क्षेत्र के कुरूद स्थित ढाचा भवन में छिपा हुआ है। इस पुख्ता जानकारी पर 18 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कुंवर सिंह ने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया।

अदालत में पेशी और आगे की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस गिरफ्तारी से 11 साल पुराने हत्याकांड में अब पूरी तस्वीर साफ हो गई है और न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india