छत्तीसगढ़

Sports News:खेलो इंडिया के तहत बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम मे चल रहा मार्शल आर्ट

विशु का फेडरेशन कप बिलासपुर में 23 से 27 मार्च तक आयोजित है, जिसमें देशभर से 500 से ज्यादा वरिष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेल को लेकर देश की सरकार प्रोत्साहित कर रही है।

SPOORTS NEWS BILASPUR. खेलो इंडिया के तहत बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम मे चल रहे मार्शल आर्ट वूशु नेशनल लीग स्पर्धा मे देश भर से 260 महिला खिलाड़ी जुटी है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब मे हुए प्रेस वार्ता मे कहा कि रविवार को स्पर्धा का समापन किया जाएगा। जिसमें फेडरेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंःHealth News: Used Oil को दोबारा इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक, जानें 5 बड़े नुकसान

फेडरेशन के उपाध्यक्ष विजय सराफ और सचिव सोहेल अहमद ने बताया कि विशु का फेडरेशन कप बिलासपुर में 23 से 27 मार्च तक आयोजित है, जिसमें देशभर से 500 से ज्यादा वरिष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस खेल को लेकर देश की सरकार प्रोत्साहित कर रही है। अब तक इसकी राष्ट्रीय स्तर पर तीन केंद्र अरुणाचल प्रदेश,पटियाला और मणिपुर में बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंःCulture News: धर्म जागृति मंच ने शुरू की हनुमान जन्मोत्सव तैयारी, किया गया बैठक का आयोजन

छत्तीसगढ़ मे इसका एक्सीलेंस सेंटर खोलने राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा वर्ष 2006से 2023 तक एशियन गेम्स मे भारतीय खिलाड़ियों ने वूशु स्पर्धाओं मे मजबूत खेल प्रदर्शन किया है। विश्व स्तर पर वरिष्ठ वर्ग मे पांचवां और जूनियर वर्ग मे भारत की पोजिशन तीसरे स्थान पर है। खिलाड़ी सैन्य क्षेत्र मे सेवाएं दे रहे है।

ये भी पढ़ेंःसौरभ हत्याकांड: सोशल मीडिया स्टेटस ने पहले ही खोल दी थी मुस्कान-साहिल की साजिश की परतें

अगले साल जापान मे होने वाले एशियन गेम्स मे वूशु का भारतीय दल जाने ऐसे आयोजनों से अपनी तैयारी कर रहा है। प्रेस कांफ्रेंस मे छत्तीसगढ़ वूशु एसोसिएशन के महासचिव डी कोनडिया और बिलासपुर मे एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india