छत्तीसगढ़
Bilaspur News: पहली बार रॉकेट और ड्रोन चैलेंज ‘इग्नाइट इंडिया 2025’, छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरिक्ष और ड्रोन तकनीक पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 'इग्नाइट इंडिया 2025' का आयोजन आगामी 4 व 5 अक्टूबर को डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर में किया जाएगा।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरिक्ष और ड्रोन तकनीक पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ का आयोजन आगामी 4 व 5 अक्टूबर को डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर में किया जाएगा। यह आयोजन इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस एलएलपी और डी.पी. विप्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसका उद्देश्य राज्य को स्पेस, एयरोस्पेस और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना है।
ये भी पढ़ेंः CG High Court News: बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने पर हाईकोर्ट सख्त: कहा- रेबीज का इलाज नहीं, भोजन गरिमा से मिले
बता दें, इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमें भाग लेंगी और अपने रॉकेट व ड्रोन प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगी। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रेजेंटेशन और ओरिएंटेशन सत्र आयोजित होंगे, जबकि दूसरे दिन रॉकेट लॉन्चिंग, स्पेस एग्जिबिशन और ड्रोन शो जैसे रोमांचक आयोजन होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक और इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीस के सीईओ रंजीत सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को एयरोस्पेस और रक्षा तकनीक स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन राज्य के युवाओं को विज्ञान और तकनीक की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:आर्किटेक्ट” टाइटल के दुरुपयोग पर बिलासपुर से सख्ती शुरू, IIA ने दी चेतावनी – बिना COA पंजीयन वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस अवसर पर डी.पी. विप्र कॉलेज के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्रशासनिक समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तांबोली और प्रो. निधिष चौबे ने भी इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के लिए “मील का पत्थर” बताया।
कार्यक्रम में इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ये दोनों वैज्ञानिक चंद्रयान और मंगलयान अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी उपस्थिति छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:चीफ जस्टिस बोले- शपथपत्रों से काम नहीं चलेगा, NHAI प्रोजेक्ट मैनेजर उसी सड़क से चलकर आएं कोर्ट
इस आयोजन में रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (लुधियाना) तकनीकी सहयोगी, अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव (बेंगलुरु) रिसर्च पार्टनर और आईएनआई पब्लिकेशन (तमिलनाडु) पब्लिकेशन पार्टनर के रूप में सहयोग कर रहे हैं।