छत्तीसगढ़

Bilaspur News: ट्रेन से ITBP जवानों का बैग गायब, हथियार और नकदी चोरी

छत्तीसगढ़ से गुजर रही ट्रेन में सुरक्षा संबंधी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड-कॉन्स्टेबल का बैग यात्रा के दौरान चोरी हो गया।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ से गुजर रही ट्रेन में सुरक्षा संबंधी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड-कॉन्स्टेबल का बैग यात्रा के दौरान चोरी हो गया। इस बैग में सर्विस रिवाल्वर, दो मैगजीन, कारतूस और नकदी रखी हुई थी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कोनी पुलिस की त्वरित कार्रवाई – 2 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बांस के डंडे से की थी वारदात

जानकारी के अनुसार जवान ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी उनका बैग अचानक गायब हो गया। जब चोरी का पता चला तो रेलवे और जीआरपी पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और जांच शुरू की गई। चोरी में हथियार और कारतूस के शामिल होने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: “बर्खास्तगी से भड़का आंदोलन : 33 जिलों के 16 हज़ार NHM कर्मचारी देंगे सामूहिक इस्तीफा”

इस लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन और ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। साथ ही आसपास के इलाकों में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिना वजह पति से दूरी बनाना मानसिक क्रूरता”, हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी, SECL अफसर पत्नी को देगा 15 लाख गुज़ारा-भत्ता

ITBP और पुलिस अधिकारियों का मानना है कि चोरी हुए हथियार गलत हाथों में गए तो बड़ी वारदात हो सकती है, इसलिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि यात्रा के दौरान हथियार और जरूरी दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india