छत्तीसगढ़

Cims Bilaspur News. प्रदेश के CIMS में महिला डॉक्टर उत्पीड़न का शिकार, CM विष्णुदेव साय से की न्याय की गुहार

मामला बिलासपुर के आर्युविज्ञान संस्थान सिम्स का है। जहां पर एक महिला चिकित्सक ने मेडिसन विभाग के मेडिसिन विभाग के एचओडी पर अनुचित व्यवहार, उत्पीड़न और अनुचित स्पर्श का आरोप लगाया है।

CIMS NEWS BILASPUR. कहने को छत्तीसगढ़ को महतारी कहते है, लेकिन यहां पर महतारी यानी की बहू-बेटियों की आबरू से खिलवाड़ की खबरे अक्सर ही सुनने को मिलती है। कभी सरकारी कार्यालय तो, कभी स्कूल और अब एक खबर सामने आ रही है। जहां पर प्रदेश सरकारी अस्पताल सिम्स में महिला चिकित्सक के साथ मेडिसिन विभाग के एचओडी पर छेड़छाड़ का आरोप है। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर ने इस मामले में डॉक्टर्स फेडरेशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। डॉक्टर्स फेडरेशन ने  सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है और न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ेंःCrime News Raipur:रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, लाल सलाम कहते हुए घर को बम से उड़ाने की धमकी

बता दें, मामला बिलासपुर के आर्युविज्ञान संस्थान सिम्स का है। जहां पर एक महिला चिकित्सक ने मेडिसन विभाग के मेडिसिन विभाग के एचओडी पर अनुचित व्यवहार, उत्पीड़न और अनुचित स्पर्श का आरोप लगाया है। इससे पूर्व भी सिम्स में महिला डॉक्टर के उत्पीड़न का मामला सामने आ चुका है। मामले की शिकायत मिलते ही डीन ने बैठक आयोजित कर एचओडी को परीक्षा कार्य से पृथक कर दिया है।

ये भी पढ़ेंःElection News Marwahi: वाह रे चुनाव…मरे हुए युवक के नाम पर किसी ने कर दिया मतदान, रिटर्निंग ऑफिसर से की शिकायत

पीड़िता है पोस्ट ग्रेजुएट रेसिडेंट द्वितीय वर्ष
पीड़िता सिम्स में एमडी मेडिसिन की द्वितीय वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएट रेसिडेंट सिम्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही है। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ.पकंज टेंभूर्निकर पर उत्पीड़न का आरोल लगाते हुए प्रदेश के डॉक्टर्स फेडरेशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उत्पीड़न की विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ माह से मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न का शिकार हो रही है।

ये भी पढ़ेंःControversial Statement Ranveer Allahabadia:माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने वाले यूट्यूबर की संसदीय समिति से शिकायत, यूट्यूबर के घर पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india