छत्तीसगढ़

Election Result News Update: वार्ड-43 से निर्दलीय युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज जीते

वार्ड-43 बंशीलाल धृतलहरे वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज ने कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवारों को धूल चटा दी है। कांग्रेस के परदेशी राज उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माने जा रहे थे।

ELECTION RESULT UPDATE NEWS. नगर निगम चुनाव के परिणामों के लिए मतगणना जारी है। शहर के कुल 70 वार्डों से पार्षद प्रत्याशियों व महापौर प्रत्याशियों के मतों की गणना की जा रही है। वहीं वार्ड-43 बंशीलाल धृतलहरे वार्ड से निर्दलीय युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज ने जीत हासिल की है। जनता ने किसी पार्टी के बजाए युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को जन समर्थन दिया है।

ये भी पढ़ेंःBreaking News: भूपेश बघेल बनाए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव

बता दें, वार्ड-43 बंशीलाल धृतलहरे वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज ने कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवारों को धूल चटा दी है। कांग्रेस के परदेशी राज उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माने जा रहे थे। वहीं भाजपा की भारती पात्रे भी मैदान में थी।

ये भी पढ़ेंःACB Action News: रिश्वत लेते पकड़ाया सूरजपुर में DEO, खरसिया में रेंजर को भी पकड़ा रंगे हाथों

इससे पूर्व में कांग्रेस को जनता का समर्थन मिला था लेकिन इस बार निर्दलीय युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को जनता से अवसर दिया है। सूर्य किशोर राज के कुशल नेतृत्व क्षमता व योग्यता ने जनता का विश्वास जीत लिया है।

ये भी पढ़ेंःSuicide News: वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर कर ली जीवन लीला समाप्त

अब बहेगी विकास की बयार
वार्ड का पार्षद के तौर पर जनता के लिए जीतने भी कार्य करने का दावा किया था उसे सूर्य किशोर राज पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि जनता का विश्वास ही है जो आज वे पार्षद बन गए है। जहां बीजेपी व कांग्रेस की बयार चल रही है वहीं निर्दलीय मैदान में सूर्य किशोर राज को जनता का समर्थन वार्ड में पूर्व के अधूरे कार्यों को बयां कर रहा है। फिलहाल सूर्य किशोर राज ने जनता का धन्यवाद किया है। आने वाले समय में वार्ड में विकास के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सच्ची निष्ठा से कार्य करने की बात कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india