Shivnath River Accident: MP के बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार Car पुल तोड़कर नदी में गिरी, 3 गंभीर घायल
इस दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैंक कर्मचारी (Bank Employee) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल (Critical Injury) हैं

Shivnath River Accident News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। तेज रफ्तार कार (High Speed Car) अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी (Shivnath River) में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैंक कर्मचारी (Bank Employee) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल (Critical Injury) हैं।
Raipur से Jabalpur जा रही थी कार, हादसे में Bank of India कर्मचारी की मौत
यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, कार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जा रही थी। जैसे ही गाड़ी सिमगा थाना क्षेत्र (Simga Police Station Area) में शिवनाथ नदी के पुराने पुल (Old Bridge) पर पहुंची, ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी।
मृतक की पहचान Bank Employee Amit Baghel के रूप में हुई
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान अमित बघेल (Amit Baghel) के रूप में हुई है। अमित मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके के निवासी थे और छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित Bank of India शाखा में कार्यरत थे। हादसे के वक्त कार अमित खुद चला रहे थे।
3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस (Ambulance) के जरिए नजदीकी अस्पताल (Nearby Hospital) भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज जारी है।
कैसे हुआ Accident? जानिए पूरी घटना
- Time of Accident: सुबह करीब 8 बजे
- Location: शिवनाथ नदी का पुराना पुल, सिमगा थाना क्षेत्र
- Cause: तेज रफ्तार और ड्राइवर का संतुलन खोना
- Rescue Operation: क्रेन (Crane) की मदद से कार को बाहर निकाला गया। गोताखोरों (Divers) की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और तो पानी में नहीं है।
Police जांच में जुटी, CCTV Footage खंगाले जा रहे
सिमगा थाना पुलिस (Simga Police) हादसे की जांच में जुटी हुई है। CCTV Footage की मदद से घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। चश्मदीदों (Eyewitnesses) के बयान भी लिए जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की स्पष्ट जानकारी सामने आ सके।