छत्तीसगढ़

Municipal Corporation Elections: निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को वार्ड-43 की जनता कर रही पसंद, भारी उत्साह है लोगों में

Election news. नगर निगम चुनाव में प्रचार का दौर जोर-शोर से चल रहा है। वार्ड-43 में भी निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज चुनाव प्रचार में जुटे है। वार्ड की हालत को सुधारने, सड़क बनवाने जैसे कार्यो को चुनाव जीतने के बाद पूर्ण करने का आश्वासन दे रहे है। जनता के बीच उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास कर रहे है।

Also Read:  Crime News:चाकू बाजी कर छात्रों को घायल करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ेंः Election News: वार्ड-43 के निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज पहुंच रहे जन-जन तक, युवा प्रत्याशी को जनता कर रही पसंद

बता दें, चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ 5 दिन ही शेष है। ऐसे में सभी प्रत्याशी प्रचार में जुटे है। वार्ड-43 से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज पूर्व में अधूरे रह गए काम को पूरा करने व जहाँ लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिली है वहाँ पर भी निर्माण करने की बात कह रहे हैं। वार्ड में लोग सूर्य किशोर राज को खूब पसंद कर रहे हैं और अपार जन समर्थन देने की बात भी कह रहे हैं।

Also Read:  Municipal Corporation Elections: नामांकन के पहले दिन के लिए 1 महापौर व 29 ने पार्षद पद का लिया पर्चा

ये भी पढ़ेंःEducation News:5वीं और 8वीं की परीक्षा बदला पैटर्न, बोर्ड की तरह होगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल


युवा सूर्य किशोर को दे एक मौका
वार्ड के विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को एक मौका अवश्य दें।

Education News:5वीं और 8वीं की परीक्षा बदला पैटर्न, बोर्ड की तरह होगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *