छत्तीसगढ़

Education News:श्रवण बाधित बच्चों के लिए आनंद निकेतन में प्रवेश प्रारंभ

आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय एवं छात्रावास, वेयरहाउस रोड बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ हो गई है। यह संस्थान विशेष रूप से श्रवण बाधित बच्चों के लिए संचालित है, जहाँ ग्रेड 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाती है।

EDUCATION NEWS BILASPUR. आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय एवं छात्रावास, वेयरहाउस रोड बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से प्रारंभ हो गई है। यह संस्थान विशेष रूप से श्रवण बाधित बच्चों के लिए संचालित है, जहाँ ग्रेड 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाती है।
विद्यालय में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर के छात्र-छात्राएं ओपन बोर्ड पाठ्यक्रम के माध्यम से परीक्षा देते हैं। विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन के साथ-साथ छात्रों को उनकी आयु और रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं। विद्यालय परिसर में केवल बालकों के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज:
1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
2. यूनिक आईडी
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र
6. बैंक पासबुक की छायाप्रति
7. 10 नग पासपोर्ट साइज फोटो
8. पिछली कक्षा की अंकसूची व स्थानांतरण प्रमाण पत्र
सम्पर्क समय:
प्रत्येक कार्यदिवस में दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक अभिभावक अपने बच्चे के साथ विद्यालय पहुँचकर दस्तावेजों सहित संपर्क कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय/छात्रावास
वेयरहाउस रोड, बिलासपुर (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *