Balod News: बालोद में दिवाली के दिन व्यापारी का शव संदिग्ध हालात में मिला
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिवाली के दिन एक व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना अर्जुंदा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सुनसान इलाके में खड़ी एक इलेक्ट्रिक कार के पास शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

BALOD NEWS. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिवाली के दिन एक व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना अर्जुंदा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सुनसान इलाके में खड़ी एक इलेक्ट्रिक कार के पास शव मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान अर्जुंदा भाठापारा निवासी डॉ. डोंगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वे अर्जुंदा, डोंडी लोहरा और निकुम में संचालित समाधान कृषि केंद्र के संचालक थे।
पुलिस के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार के सामने पप्पू देवांगन का शव पड़ा था, जो पूरी तरह से काला पड़ चुका था। घटनास्थल से पुलिस को दो खाली कीटनाशक की बोतलें भी मिली हैं, जिससे प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक का पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था, जिसके कारण वे पिछले कुछ समय से तनाव में थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:1956 से पहले मर गए पिता तो बेटी को नहीं मिलेगा हक़!” — हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस सभी पहलुओं — पारिवारिक विवाद, आत्महत्या या अन्य किसी कारण — को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई करेगी।






