छत्तीसगढ़

Breaking News Bhilai: ED की टीम पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर, भूपेश ने खुद दी जानकारी

प्रदेश में शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के जुड़े लोगों के घरों में छापे मारी का कार्य लगातार कर रही है। ईडी की टीम ने पूर्व में पूर्व आबकारी मंत्री के घर छापेमारी की थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर पहुंची है।

BREAKING NEWS BHILAI. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व आल इंडिया कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी आ धमकी है। सोमवार की सुबह शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम पहले भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के घर पहुंची फिर भूपेश बघेल के घर ईडी की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम चार गाड़ियों में भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर पहुंची। वहीं चैतन्य बघेल से जुड़े 14 से अधिक ठिकानों पर छापे पड़े हैं।

ये भी पढ़ेंःRuckus over conversion:धर्मांतरण रोकने पहुंचा हिंदू संगठन, पुलिस व हिन्दू संगठन के बीच झूमाझटकी, जमकर हुआ हंगामा

बता दें, प्रदेश में शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के जुड़े लोगों के घरों में छापे मारी का कार्य लगातार कर रही है। ईडी की टीम ने पूर्व में पूर्व आबकारी मंत्री के घर छापेमारी की थी। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर पहुंची है। ईडी सिर्फ भूपेश बघेल के घर ही नहीं बल्कि भिलाई में ही मनोज राजपूत, अभिषेक ठाकुर, संदीप सिंह, कमल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बिल्डर अजय चौहान के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंःFear of tiger: शेर ने पहले बनाया किसान को अपना शिकार, फिर गाय और अब ग्रामीणों में दहशत

भूपेश बघेल ने किया खुद ही पोस्ट
भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि पिछले सात सालों से चल रहे झूठे केस से जब कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया है तो अब ईडी के मेहमानों ने घर में दबिश दी है। इस षडयंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है तो यह गलतफहमी है। वहीं कांग्रेस ईडी को भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ेंःशेर को खाना खिलाना कर्मचारी को पड़ा महंगा, खाने के साथ शेर ने चबा लिया अँगूठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india