छत्तीसगढ़

Sakti News: शॉर्ट सर्किट से जल उठा पूरा घर, आग में झूलस गए 8 लोग, काफी मशक्कत के बाद बूझा आग

भीषण गर्मी में आए दिन आग लगने की खबर आती रहती है। ऐसे में काफी सावधानी बरतनी होती है। रायगढ़ में आगजनी की एक खबर सामने आयी है। जहां पर घर में शॉर्ट सर्किट से पूरा घर धधक उठा।

SAKTI NEWS.भीषण गर्मी में आए दिन आग लगने की खबर आती रहती है। ऐसे में काफी सावधानी बरतनी होती है। रायगढ़ में आगजनी की एक खबर सामने आयी है। जहां पर घर में शॉर्ट सर्किट से पूरा घर धधक उठा। वहीं इस आगजनी में 8 लोग झूलस गए। आग इतना भयंकर था कि इसे बूझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:शहर के युवा चिन्मय झा ने सीबीएसई 12 वीं में किया कमाल,अर्जित किया 94.5% अंक

बता दें, सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार को एक भीषण आगजनी की घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। रसोई में रखे दो गैस सिलेंडरों में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। वहीं, एक घर और छोटी दुकान जलकर राख हो गई।

आग बुझाने की कोशिश में परिवार के दो सदस्यों सहित छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को तुरंत निजी वाहनों से सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल रेफर किया गया। आग में घर का सारा सामान—अलमारी, कूलर, टीवी, पंखे, बिस्तर, कपड़े, रसोई का सामान और घर के सामने की छोटी दुकान—जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें:Fraud in Bilaspur: बिलासपुर पुलिस ने उज्जैन से पकड़ा ठग गिरोह, पांच लाख के जेवर बरामद

घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड की ढाई घंटे की देरी ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दमकल समय पर पहुंचती तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था। देरी के कारण आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Protein Powder दूध या पानी के साथ: कौन-सा है बेहतर विकल्प? जानिए हेल्थ और फिटनेस गोल्स के अनुसार सही तरीका

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। गांव में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, यमुनाशंकर साहू, प्रमिला साहू, जिधन साहू, गजानंद पटेल, जम्मूलाल पटेल और भवानी पटेल घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *