Crime News Bilaspur:नाबालिग छात्रा की अश्लील वीडियो अपलोड किया सोशल मीडिया पर, अब आरोपी है जेल में
देश में अश्लीलता को बढ़ाने वाले लोगों की कमी नहीं है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर तो मानों अश्लील वीडियो की भरमार है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी है जो भोली-भाली लड़कियों के छुप कर वीडियो बनाते है और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर बदनाम करते हैं।

CRIME NEWS BILASPUR. देश में अश्लीलता को बढ़ाने वाले लोगों की कमी नहीं है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर तो मानों अश्लील वीडियो की भरमार है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी है जो भोली-भाली लड़कियों के छुप कर वीडियो बनाते है और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर बदनाम करते हैं। शहर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी जेल की सलाखो के पीछे है।
बता दें, नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर की गई।
ये भी पढ़ेंःआलीराजपुर शादी समारोह में दुखद हादसा: मामा की गोली से 13 साल के भांजे की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चर्चाकोर बैकुंठपुर निवासी आरोपी कुंदन कुमार राजवाड़े (27 वर्ष) ने सोशल मीडिया एप फेसबुक के माध्यम से एक नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल किया था।
ये भी पढ़ेंःघर में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बना कारण
साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के माध्यम से मामला प्रकाश में आया, जिसे गृह मंत्रालय, भारत सरकार की तकनीकी शाखा द्वारा जांच के लिए सिटी कोतवाली भेजा गया था।मामले की गहन जांच में पता चला कि आरोपी ने इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स, रविदास नगर, बिलासपुर में अपने मोबाइल नंबर से नाबालिग का अश्लील वीडियो प्रसारित किया था।
मुखबिर की सूचना पर कोरिया जिले के चर्चा कॉलोनी से आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इस पर पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।