Fraud in Bilaspur: बिलासपुर पुलिस ने उज्जैन से पकड़ा ठग गिरोह, पांच लाख के जेवर बरामद
बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने रायपुर सहित बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हेमलता भोसले से सोने के जेवर ठग लिए थे।

FRAUD IN BILASPUR. बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने रायपुर सहित बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हेमलता भोसले से सोने के जेवर ठग लिए थे। मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दो सोने की चूड़ियां, दो सोने की चेन और 10,000 रुपये नकद, कुल मिलाकर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई है।
बता दें, 18 अप्रैल की शाम को सिविल लाइन थाने में हेमलता भोसले ने शिकायत दर्ज की कि अज्ञात ठगों ने जेवर शुद्धिकरण के नाम पर उनके सोने के जेवर उतरवा लिए और उन्हें कागज का बंडल थमा दिया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने सायबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे संदिग्धों का हुलिया और उनके आने-जाने की जानकारी मिली।
जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया और दिल्ली पहुंची। वहां पता चला कि संदिग्ध मध्य प्रदेश के उज्जैन चले गए हैं। इसके बाद टीम उज्जैन पहुंची और चार आरोपियों मनोज सोलंकी, उनकी पत्नी शांति देवी, विजय सोलंकी और उनकी पत्नी सीमा सोलंकी को गिरफ्तार किया। ये सभी दिल्ली के पश्चिम विहार और नागलोई क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
ये भी पढ़ेंःभारत ने फिर दी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी: पीएम मोदी बोले- अब अगर उधर से गोली चली तो जवाब और विनाशकारी होगा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी गए जेवर (दो सोने की चूड़ियां, दो सोने की चेन) और 10,000 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के गोल बाजार में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके अपराधों की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।