छत्तीसगढ़

Punjabi Organization News: पंजाबी संस्था का फ्रेंडली बैडमिंटन मैच, 40 से अधिक सदस्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, अतुल और सोनल ने जीता खिताबी मुकाबला…

पंजाबी संस्था का फ्रेंडली बैडमिंटन मैच स्मार्ट सिटी बिलासपुर के मिनी स्टेडियम एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में रविवार शाम को खेला गया।

PUNJABI ORGANIZATION NEWS BILASPUR. पंजाबी संस्था का फ्रेंडली बैडमिंटन मैच स्मार्ट सिटी बिलासपुर के मिनी स्टेडियम एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में रविवार शाम को खेला गया। फ्रेंडली मैच में पंजाबी संस्था, पंजाबी महिला हिन्दू संस्था के 40 से अधिक स्त्री-पुरुष सदस्य-खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बैडमिटन के सिंगल मुकाबलों में अलग-अलग आयु-वर्ग के 4 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने जीत हासिल की।

मिनी स्टेडियम एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इनडोर बैडमिंटन कोर्ट रविवार की संध्या पंजाबी संस्था के फ्रेंडली बैडमिंटन मैच से गुलजार रहा। पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती योगिता दुआ के मार्गदर्शन में अलग-अलग आयु वर्ग की 4 टीमों का गठन किया गया था।

ये भी पढ़ें:Religion Change News:पत्नी ने समझौते के लिए रखी धर्म परिवर्तन की शर्त, इंजीनियर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत; ये है पूरा मामला

पूरे मैच के दौरान महिला और पुरुष खिलाड़ियों के सिंगल मुकाबले खेले गए। महिला 25-50 आयु वर्ग में पहला फाइनल मैच सोनल सलूजा और मनप्रीत सहगल के बीच हुआ।  सोनल ने लगातार जीत का क्रम जारी रखा। उन्होंने अपनी कसी हुई सर्विस के बदौलत मनप्रीत पर आसान जीत दर्ज कर विजेता का ख़िताब हासिल किया । मनप्रीत उप-विजेता बनी. 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के सिंगल मुकाबले में सीमा दुआ विजेता रहीं और आरती कोचर उप-विजेता बनी। दूसरी तरफ पुरुषों के सिंगल मुकाबले के सरताज अतुल दुआ रहे। अतुल का पहला मुकाबला मृणाल ऐरी से हुआ। बाद में अतुल ने अपने जबरदस्त फ़ार्म के चलते सुखमीत सलूजा को धूल चटा दी। इस मैच में सुखमीत रनर-अप रहे।

ये भी पढ़ें:Road Accident News: टोल बचाने के चक्कर में पकड़ा दूसरा रास्ता, 13 लोगों ने तोड़ा दम,मातम में बदली छठी की खुशियां

बैडमिंटन मैच के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि विरुद्ध हेमचंद ऐरी का खेल उल्लेखनीय रहा। अशोक ऋषि ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए उप-विजेता हेमचंद पर आसान जीत दर्ज की।सम्पूर्ण मैच के दौरान गौरव ऐरी ने सभी राउंड में सर्वाधिक उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सौरभ कोहली, प्रकाश सलूजा, सुमित सलूजा, रोचित बतरा, प्रतीक ढोडी, कार्तिक सलूजा और महिला खिलाड़ियों में आरती कोचर, मानसी मलिक, सरिता सलूजा, शिखा सलूजा, हरजीत छाबड़ा, कमला ढोडी, रिंकी सलूजा, तनमीत खनूजा,जयंती बतरा, रीता सलूजा, अंजलि सलूजा, चानी ऐरी और छाया ठकराल भी खेल-प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें:Snake Bite:अगर एक सांप दूसरे सांप को काट ले तो क्या होता है? जानिए इस रहस्यमयी सवाल का वैज्ञानिक जवाब

मैच के बाद संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, महिला संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ, पूर्व अध्यक्ष रजनी ऋषि ने सभी विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया . इस दौरान अनुज त्रिहान, भरत ऋषि, रमा ऐरी, सुषमा दुआ, सरिता सलूजा, ज्योति दुआ भी उपस्थित थीं। पूरे मैच में संचालक की भूमिका अशोक ऋषि निभा रहे थे जबकि सौरभ कोहली ने रेफरी की जिम्मेदारी वहन की। स्कोरर का काम गौरव ऐरी ने किया।  राजेश दुआ ने कमेंट्री और पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *