छत्तीसगढ़

Election News Bilaspur. वार्ड-43 के निर्दलीय प्रत्याशी ने जनता से की मतदान के लिए अपील

नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान हुआ। पहली बार नगर निगम चुनाव में ईवीएम मशीन का उपयोग हुआ।

ELECTION NEWS BILASPUR. नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान हुआ। पहली बार नगर निगम चुनाव में ईवीएम मशीन का उपयोग हुआ। वार्ड-43 के निर्दलीय युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की। वहीं जनता से एक बार उन्हें वोट देकर विजय बनाने आग्रह किया। मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढ़ेंःCims Bilaspur News. प्रदेश के CIMS में महिला डॉक्टर उत्पीड़न का शिकार, CM विष्णुदेव साय से की न्याय की गुहार

बता दें, वार्ड-43 से निर्दलीय चुनावी मैदान में युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज सामने आए। उन्होंने चुनाव प्रचार तो किया ही साथ ही साथ जनता से एक बार उन्हें पार्षद बनाने की अपील की। इसका अच्छा प्रतिसाद भी मिला था। युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज ने जनता को विश्वास दिलाया है।

ये भी पढ़ेंःCrime News Raipur:रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, लाल सलाम कहते हुए घर को बम से उड़ाने की धमकी

वार्ड में जीतने पर विकास कार्य तेजी से होगा। सूर्य किशोर राज चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त है। उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान जनता का उन्हें खूब प्यार व आशीर्वाद मिला है। उन्हें विश्वास है कि जीत का ताज जनता उनको ही पहनाएगी।

ये भी पढ़ेंःControversial Statement Ranveer Allahabadia:माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने वाले यूट्यूबर की संसदीय समिति से शिकायत, यूट्यूबर के घर पहुंची पुलिस

4 दिन बाद होगी मतगणना
मंगलवार यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ है। वहीं 15 फरवरी को चार दिन बार मतगणना होगी। 4 दिन बाद ही जनता का फैसला सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india