High Court News: नए रोस्टर के मुताबिक 9 जून से होगी सभी मामलों की सुनवाई, HC रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया नोटिफिकेशन
हाईकोर्ट में समर विकेशन के बाद से नए रोस्टर के तहत मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नया रोस्टर भी जारी कर दिया है। इस नए रोस्टर के तहत 9 जून से सभी मामलों की सुनवाई होगी।नए रोस्टर के तहत 4 बेंच में सुनवाई होगी।

HIGH COURT NEWS BILASPUR. हाईकोर्ट में समर विकेशन के बाद से नए रोस्टर के तहत मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नया रोस्टर भी जारी कर दिया है। इस नए रोस्टर के तहत 9 जून से सभी मामलों की सुनवाई होगी।नए रोस्टर के तहत 4 बेंच में सुनवाई होगी।
बता दें, चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बिभु दत्ता गुरू की बेंच में जनहित याचिकाओं, अवमानना मामलों, हिबियास कार्पस, क्रिमिनल अपील और बीएनएस के मामलों की सुनवाई की जाएगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की बेंच में टैक्स मामलों की अपील, अतिरिक्त क्रिमिनल मामले और डिवीजन बेंच के रिट मामलों की सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ेंःWeather News CG:दक्षिण भागों के कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट
इसी तरह से जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की बेंच में कमर्शियल अपीलेट मामले, धारा 378 सीआरपीसी के मामले और एक्विटल अपील की सुनवाई की जाएगी। इसी तरह से जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद की बेंच में सभी सिविल मामले, कंपनी अपील और ट्रिब्यूनल के आदेशों के खिलाफ आर्टिकल 322 ए और 322 बी के मामलों की सुनवाई होगी।
सिंगल बेंच में इन याचिकाओं की होगी सुनवाई
सिंगल बेंच में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस पीपी साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी, जस्टिस दीपक कुमार तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राकेश मोहन पांडेय, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल, जस्टिस संजय कुमार जायसवाल, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल, जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा, जस्टिस बीडी गुरू व जस्टिस एके प्रसाद के सिंगल बेंच में मामलों की सुनवाई होगी।