छत्तीसगढ़

बिलासपुर में शराब तस्कर से 40 हजार लेने वाले दो कांस्टेबल सस्पेंड; एसएसपी की कार्रवाई, रतनपुर टीआई लाइन अटैच; राजपूत बने नए थाना प्रभारी

50 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ने के बाद कानूनी कार्रवाई न करते हुए उससे 40 हजार रुपए व शराब लेकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं, बाद में उसी शराब को उन्होंने एक अन्य तस्कर को बेच भी दिया।

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में तैनात दो आरक्षकों की करतूत सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षकों ने एक शराब तस्कर को 50 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ने के बाद कानूनी कार्रवाई न करते हुए उससे 40 हजार रुपए व शराब लेकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं, बाद में उसी शराब को उन्होंने एक अन्य तस्कर को बेच भी दिया।

ग्रामीणों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने रास्ते से गुजर रहे दो कोचियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आई। मामला बढ़ने पर पंचायत बुलाई गई, जहां दोनों आरक्षकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी भी मांगी। इसके बावजूद खबर पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। वहीं, पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर रतनपुर टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह राजपूत को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है और एसएसपी ने साफ संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *