District Panchayat Bilaspur: सरपंच से शुरू किया था सफर ललिता ने, अब बनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष
ग्राम पंचायत लिम्हा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली ललिता संतोष कश्यप को जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष के तौर पर चुना गया है।

BILASPUR NEWS. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों पर चर्चा शुरू हो गई थी। बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। तो वहीं उपाध्यक्ष के नाम पर भी काफी चर्चाएं हुई लेकिन इन सबके बाद ललिता संतोष कश्यप के नाम पर मुहर लगी। ललिता के राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच के तौर पर हुई थी।
ये भी पढ़ेंःED की टीम पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर, भूपेश ने खुद दी जानकारी
बता दें, ग्राम पंचायत लिम्हा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली ललिता संतोष कश्यप को जिला पंचायत बिलासपुर के उपाध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। ललिता ने इस पद के लिए अपने पति के मार्गदर्शन व उनके सहयोग को श्रेय दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि पति के सहयोग के चलते ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा।
शुरुआत ग्राम लिम्हा की सरपंच के तौर पर हुआ। फिर लगातार 3 बार जनपद सदस्य के तौर पर भी प्रतिनिधित्व किया। अब इस बार उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की। ललिता ने जब से राजनीति में कदम रखा है तब से आज तक उन्होंने एक भी चुनाव में हार का सामना नहीं किया है। ललिता ने इस जीत के लिए अपने पति व बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को इसका श्रेय दिया है।