छत्तीसगढ़

AU News Bilaspur: अटल विश्वविद्यालय में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के खिलाफ फूटा आक्रोश

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यपरिषद की बैठक उस वक्त विवादों में घिर गई जब विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र प्रतिनिधियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार, अनियमित भर्ती प्रक्रिया और बिना योजना के किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

AU NEWS BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यपरिषद की बैठक उस वक्त विवादों में घिर गई जब विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र प्रतिनिधियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भ्रष्टाचार, अनियमित भर्ती प्रक्रिया और बिना योजना के किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में हो रहे निर्माण एवं उन्नयन कार्य सिर्फ अधिकारियों की जेबें भरने के लिए किए जा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बनाए गए कई प्रोजेक्ट्स का अब तक कोई उपयोग नहीं हो पाया है। इनमें 30 लाख की लागत से बना नेचुरोपैथी सेंटर, 10 लाख में बना मशरूम उत्पादन कुटीर, और तीन बार बनी पार्किंग व लेन शामिल हैं। इसके अलावा वाई-फाई सिस्टम एक साल भी नहीं टिक पाया।

ये भी पढ़ें:Education News Bilaspur: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप, छात्रों ने विधायक से की शिकायत

छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बिना किसी दूरदर्शी सोच के पुराने सभागार को तोड़कर 2 करोड़ की लागत से लैंग्वेज लैब बनवा दिया, जिसकी अब तक किसी छात्र को जरूरत ही नहीं पड़ी। लैब बनने के बाद एक भी कक्षा आयोजित नहीं हुई है।

विरोध कर रहे छात्रों ने कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेई पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय के संसाधनों का इस्तेमाल निजी प्रचार के लिए कर रहे हैं और उनका कॉलेजों के विकास को लेकर कोई स्पष्ट विजन नहीं है। छात्र प्रतिनिधि नीरज यादव ने कुलपति को “छात्र विरोधी” बताते हुए कहा कि वे पूर्व में भी दो विश्वविद्यालयों से बर्खास्त हो चुके हैं और समय के साथ अपनी राजनीतिक सोच को बदलते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:Crime News:तखतपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रभारी कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र दुबे बाहर आए और छात्रों से बातचीत की, लेकिन वे भी छात्रों के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। छात्रों ने आरोप लगाया कि डॉ. दुबे नियमों के खिलाफ जाकर बड़े कार्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर अपने चहेतों को ठेके देते हैं और वित्तीय शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं।

ये भी पढ़ें:Nagar Nagam News Bilaspur:बिलासपुर में बीमार बच्चे का आशियाना ढहा, माता-पिता इलाज के लिए थे बाहर

छात्रों की प्रमुख मांगों में नियमित कुलसचिव की नियुक्ति, विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई, और निर्माण कार्यों की पारदर्शी जांच शामिल है। मौके पर भारी संख्या में छात्र एकत्र थे और स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा।

प्रदर्शन में नीरज यादव, आकाश शुक्ला, कुनाल मिश्रा, उज्ज्वल यादव, राहुल राजपूत, स्वप्निल पांडेय, सौरभ दुबे, विशाल मरावी, सारांश, रुद्र, मौर्य और निखिल सहित कई छात्र प्रतिनिधि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *