छत्तीसगढ़

Accident News: DJ वाहन से टकराया छत, भरभरा कर गिरा छज्जा, गंभीर रूप से घायल हुए 10 लोग, 1 बच्चे की मौत

डीजे वाहन में लगे बाक्स से घर का छज्जा टकराया और भरभरा कर एक मकान का छत गिर गया। छत के मलबे में दबने से 10 लोग घायल हुए वहीं उन्हीं में से एक बच्चे की मौत हो गई है। इस मामले के सामने आते ही लोगों ने हंगामा मचाया। इस पर डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ACCIDENT NEWS BILASPUR. डीजे वाहन में लगे बाक्स से घर का छज्जा टकराया और भरभरा कर एक मकान का छत गिर गया। छत के मलबे में दबने से 10 लोग घायल हुए वहीं उन्हीं में से एक बच्चे की मौत हो गई है। इस मामले के सामने आते ही लोगों ने हंगामा मचाया। इस पर डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंःEducation News:भीषण गर्मी के चलते बदले गए स्कूल के टाइम, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बता दें, मामला बिलासपुर जिले का है। मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी में यह हादसा हुआ है। जहां पर मल्हार में शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इसके लिए खास तौर पर बड़ा डीजे मंगाया गया था ताकि भजन व अन्य तरह के गाने बजाए जा सके। डीजे पहुंचा भी लोग इसका आनंद भी ले रहे थे लेकिन लोगों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ही देर में भयंकर हादसा होने वाला है। डीजे की आवाज सुनकर बच्चे व बुजुर्ग सभी वहां पहुंचे।

ये भी पढ़ेंःCrime News: ब्लैकमेल करने वाले युवक-युवती पुलिस के गिरफ्त में, शिक्षक का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल

लेकिन सकरी गलियों में बड़ा डीजे वाहन लाने से एक छत डीजे वाहन कमें लगे बड़े बाक्स से टकराया। इससे छत भरभरा कर गिर गया। इससे वाहन के पीछे-पीछे आ रहे 10 लोग पर मलबा गिर गया और वे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके सिर पर चोट लगी थी। उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले का नाम प्रशांत केंवट उम्र 11 वर्ष है। वहीं दीपक केंवट उम्र 15 वर्ष, दीपेश केंवट उम्र 14 वर्ष, हेमंत कैवर्त उम्र 13 वर्ष और चंद्रशेखर केंवट उम्र 25 वर्ष सहित कुल 9 लोग घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला डीजें संचालक, वाहन चालक व शोभायात्रा के आयोजक पर दर्ज किया है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: नशा मुक्ति कराने गए युवक की मौत, शरीर में गंभीर चोट के निशान, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

हाईकोर्ट ने लगाया है बैन
हाईकोर्ट ने डीजे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद बड़े साउंड बाक्स पर बैन लगाया था लेकिन हाईकोर्ट के आदेश को अनदेखा कर मनमानी की जा रही है। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। यह कोई पहला हादसा नहीं इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india