छत्तीसगढ़

Basant Panchami: सिम्स में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मनाया गया बसंत पंचमी

VASANT PANCHAMI NEWS.बिलासपुर. सिम्स में रविवार को बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस पूजन कार्यक्रम को ने पूर्ण कराया। इसके साथ ही छात्र-छात्रों ने पूजन करते हुए मां सरस्वती की वंदना की। भक्तिभाव के साथ ज्ञान की देवी की आराधना करते हुए पूजन कार्य किया गया।

ये भी पढ़ेंःBudget news:लोक कल्याणकारी है इस साल का बजट, हर वर्ग का रखा गया है ध्यान-रौशन सिंह

Also Read:  Crime News Bilaspur: रात को आंगन में सोई महिला पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से किया वार

बता दें, बसत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने वैदिक विधियों से किया। सिम्स महाविद्यालय में भी पूजन कार्यक्रम किया गया।  सिम्स के अधिष्ठाता डॉ.रमेश मूर्ति ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कहां की समय-समय पर ऐसा कार्यक्रम सिम्स कॉलेज में होते रहेगा। आने वाले साल पर बड़े धूमधाम से बड़े कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती में किया जाएगा। मां सरस्वती का पूरा अध्यात बताएं अधिष्ठाता ने ऊं ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः। ऊं ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः।

Also Read:  Municipal Corporation Elections: निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को वार्ड-43 की जनता कर रही पसंद, भारी उत्साह है लोगों में

ये भी पढ़ेंःCrime News:खाली प्लाट में मिला नशीली दवाओं का कचरा, जांच में जुटी पुलिस

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा करने से ज्ञान और धन का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन पीले वस्त्र पहनना और पीले रंग का भोग लगाता शुभ माना जाता है। भगवान का पूजा-अर्चना होने के बाद सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की बधाई दी गई ।

Also Read:  Railway News: बिलासपुर जोन की 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव:1 जुलाई से 31 अगस्त तक सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर चलेंगी ट्रेनें

ये भी पढ़ेंःCrime News. आत्मानंद स्कूल के बाथरूम में मिला CCTV कैमरा, मचा हड़कंप

इस गरिमा में उपस्थिति में सिम्स के डॉक्टर भूपेंद्र कश्यप, डॉ.सारिका प्रधान, डॉ.सचिन पांडे, डॉ.प्रशांत निगम, डॉ.कमल,  दिनेश निर्मलकर, फेकू चंद्राकर, कमलेश दीवान, संकर्षण गुप्ता महाविद्यालय के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं कर्मचारीगण की गरिमा में उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *