GST Raid News: GST टीम ने मारा तंबाकू कारोबारी के घर छापा, सेंट्रल जीएसटी टीम को मिली थी शिकायत

GST RAID IN BILASPUR. सेंट्रल जीएसटी टीम ने शनिवार को शहर के तंबाकू कारोबारी के घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि टीम को तंबाकू कारोबारी के खिलाफ जीएसटी चोरी व नकली उत्पाद बनाने की शिकायत मिली थी। इसी पर जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। तंबाकू व्यवसायी टाकनदास सुंदरदास एण्ड कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा गया है।
ये भी पढ़ेंःBudget News 2025: CMसाय ने केन्द्र सरकार के बजट को बताया ऐतिहासिक
बता दें, शहर के तंबाकू कारोबारी के खिलाफ सेंट्रल जीएसटी टीम को शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर शनिवार को GST की टीम ने सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी टाकनदास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी, जिसके प्रोपराइटर संजय आहूजा के घर और फैक्ट्री में छापा मारा। करीब आधा दर्जन GST के अधिकारी इस दौरान छापामार कार्रवाई में शामिल रहे। संजय आहूजा रिटेलर और तंबाकू के थोक विक्रेता है।
ये भी पढ़ेंःPolitical news:आप के सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले केजरीवाल पर लगाए आरोप
आहूजा ट्रेडिंग कंपनी के आड़ में तंबाकू का नकली उत्पाद बनाकर बेचने का काम हो रहा था। फैक्ट्री में जिस ब्रांड नाम से तंबाकू का उत्पादन किया जा रहा है उसका कंपनी से कोई अनुबंध नहीं है। बताया जा रहा है तंबाकू उत्पादन करने वाले कारोबारी जीएसटी चोरी कर शासन को लाखों का चूना भी लगा रहा था।
ये भी पढ़ेंःCrime News: 52 परियों के साथ 11 को पुलिस ने धरदबोचा, रतनपुर पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। कंपनी के दस्तावेज और उत्पादन सहित आय-व्यय की जानकारी जुटाई जा रही है, GST की जांच जारी है। छापे को लेकर GST के तरफ से आधिकारिक जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।