Newsछत्तीसगढ़

OPEN SCHOOL EXAM: परीक्षा शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूले 10 हजार अधिक, नेशनल एकेडमी का कारनामा

OPEN EXAM NEWS. शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली के तो पहले भी कई मामले सामने आए है। शिक्षा को व्यापार बनाने वाले शहर में कई स्कूल व एकेडमी संचालित है जो छात्रों को शिक्षा के एवज में मनमानी रकम वसूलते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर ओपन स्कूल के परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों से 2 हजार के बजाए साढ़े बारह हजार रुपये लिए है। जब छात्रों को इस बात का पता छात्रों को चला तो उन्होंने संचालिका से पूछा तो उन्होंने इसे कोचिंग शुल्क बताया। जिसका विरोध छात्रों ने किया।

बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर स्कूली छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि जिला मुख्यालय के पीछे कुदुदंड में एक मकान में संचालित नेशनल अकेडमी ने ओपन स्कूल की परीक्षा के नाम पर छात्रों से साढ़े बारह हजार वसूले है। शिकायत करने वाले छात्रों में मयंक पांडेय, प्रतीक सिंह, यशवंत पटेल व ऋषि विश्वकर्मा है। उन्होंने बताया कि नेशनल अकेडमी कुदुदंड में ओपन स्कूल पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए फार्म के लिए उनसे 2 हजार के बजाए 10 हजार 500 रुपये अधिक वसूल किया गया है।

Also Read:  Election news:घर-घर पहुंच रहे वार्ड-43 के प्रत्याशी सूर्य किशोर राज, भरोसा दिला रहे जनता को

ये भी पढ़ेंःACB ACTION: ACB की कार्रवाई पदमपुर स्कूल के प्राचार्य और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा

पहले तो जब उन्होंने एकेडमी में फार्म के लिए पता किया तो वहां पर संचालिका सीमा चंद्रवंशी ने 12 हजार 500 रुपये बताया। इस पर छात्रों ने भरोसा किया और फार्म के लिए साढ़े 12 हजार रुपये दे दिए। लेकिन छात्रों को बाद में पता चला कि ओपन पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए फीस 2000 रुपये है। इस पर छात्रों ने संचालिका के पास जाकर पूछा तो संचालिका ने कहा कि 2 हजार फार्म का शुल्क है लेकिन बाकि की राशि कोचिंग के नाम पर ली गई है। छात्रों ने बताया कि वे वहां पर सिर्फ फार्म लिए है किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं की है इसके बाद भी उनसे कोचिंग के नाम पर साढ़े दस हजार रुपये वसूला गया है।

Also Read:  Political News bilaspur:कांग्रेस का अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल, न्याय यात्रा कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

इसका विरोध करने पर संचालिका ने कहा कि हमारी संस्था की पूरी शुल्क साढ़े बारह हजार ही है। चाहे कोचिंग लो या नहीं। छात्रों को पहले इसकी जानकारी नहीं दी गई थी तो संचालिका ने साफ इंकार करते हुए उल्टा छात्रों को ही कहा कि पहले ही जानकारी दी। छात्रों को इस तरह से परीक्षा के नाम पर अधिक राशि वसूले जाने से क्षुब्ध है। शिक्षा को व्यापार बनाने वाले नेशनल एकेडमी जैसे संस्थाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उनसे वसूले गए साढ़े दस हजार अधिक राशि को वापस दिलाने की मांग की है।

Also Read:  High Court News: छत्तीसगढ़ में प्राचार्यों की पदोन्नति का रास्ता साफ: हाईकोर्ट ने हटाया स्टे, जल्द 3500 स्कूलों में होगी पोस्टिंग

ये भी पढ़ेंःSURAJPUR MURDER CASE: पत्रकार के परिवार पर हमला, माता-पिता व भाई की हत्या, जानिए पूरा मामला

ऐसे संस्थानों पर को कड़ी कार्रवाई
शिक्षा का व्यवसाय के तौर पर बनाने वाले एकेडमी छात्रों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में यदि कोई बच्चा पढ़ना भी चाहे तो अवैध रूप से राशि मांगने पर पढ़ाई ही नहीं कर पाएंगे। 2 हजार के बजाए 12 हजार 500 रुपये वसूलना शिक्षा को व्यापार बनाना ही है। ऐसे में इस संस्था पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसे व्यापार करने वालों को सबक मिले।

देखें वीडियो भीः

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *