छत्तीसगढ़

Secl News: SECL मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

SECL NEWS BILASPUR.एसईसीएल के वसंत विहार ग्राउंड में आज 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास एवं सीवीओ हिमांशु जैन , एसईसीएल संचालन समिति से  नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (एटक),  ए के पाण्डेय (सीएमओएआई), श्रद्धा महिला मण्डल से अध्यक्षा पूनम मिश्रा सम्मानित सदस्याएँ  अनीथा फ्रैंकलिन,  विनीता जैन, विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंध प्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों द्वारा आकर्षक झांकियों को प्रस्तुत किया गया। समारोह में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड, केपीएस, लोयोला एवं होली नर्सरी स्कूल के बच्चों द्वारा विविध देशभक्ति गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।

ये भी पढ़ेंःSports news:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम दिखाएगी Khelo India में दम

इसके साथ ही सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा के करकमलों परेड, ड्यूटी के दौरान वीरता-शौर्य प्रदर्शन, श्रेष्ठ मातृत्व, इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया गया। झांकियों में भटगांव क्षेत्र – प्रथम पुरस्कार, गेवरा क्षेत्र – द्वितीय पुरस्कार, चिरमिरी क्षेत्र – तृतीय पुरस्कार, जोहिला क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार, सोहागपुर क्षेत्र – सांत्वना पुरस्कार से नवाज़े गए।

ये भी पढ़ेंःHigh court news: छात्रों के भविष्य को लेकर HC ने रूंगटा एजुकेशन फाउंडेशन को देना होगा 2 लाख का जुर्माना, जानें मामला

इसके पूर्व एसईसीएल प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल संचालन समिति से  नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (एटक), विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास ने मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किए उपरांत ध्वजारोहण किए एवं सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *