Liquor Shop:शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, प्रदेश में खुलेंगी 67 नई दुकानें
प्रदेश में अभी तक कुल 674 शराब के दुकानों का संचालन हो रहा है। वहीं इस साल और 67 नए शराब के दुकान खोले जाएंगे। नई दुकानों को सरकार ऐसे जगहों पर खोलेगी जहां पर शराब की दुकानें नहीं है।

LIQUOR SHOP NEWS. प्रदेश में शराब पीने वालों की कमी नहीं है। साथ ही शराब दुकानों की भी कमी नहीं है लेकिन मदिरा के शौकिन लोगों के लिए प्रदेश में 67 नए दुकान खोले जाएंगे। इसमें प्रीमियम शराब के शॉप अलग से होंगे। ऐसे में शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
बता दें, प्रदेश में अभी तक कुल 674 शराब के दुकानों का संचालन हो रहा है। वहीं इस साल और 67 नए शराब के दुकान खोले जाएंगे। नई दुकानों को सरकार ऐसे जगहों पर खोलेगी जहां पर शराब की दुकानें नहीं है। सरकार की नई नीति के तहत 10 फीसदी नए शराब के दुकान खोले जाएंगे। वहीं अभी तक 29 प्रीमियम शराब की दुकानें संचालित हो रही है। इस नई नीति के बाद इनमें इजाफा होगा।
अवैध बिक्री पर लगेगी लगाम
राज्य सरकार प्रदेश में हो रही अवैध शराब बिक्री को रोकने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत नियंत्रण के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसमें 10 फीसदी नए शराब के दुकान खुलेंगे। इससे अवैध बिक्री में कमी होगी।
इन नए दुकानों कसे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के लिए जिला कलेक्टरों के आवश्यक जांच के बाद ही आबकारी आयुक्त को भेजना होगा। इसके बाद राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर नई दुकानों का संचालन किया जाएगा।