छत्तीसगढ़

Breaking News:पूर्व मंत्री लखमा रहेंगे 4 फरवरी तक जेल में, शराब घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी

BREAKING NEWS RAIPUR. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शराब घोटाला मामले में ईडी ने उनको गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उन्हें पहले 7 दिन की रिमांड पर भेजा था। मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उन्हें एक बार फिर से 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अब 4 फरवरी तक पूर्व आबकारी मंत्री जेल में रहेंगे।

ये भी पढ़ेंःEncounter of Naxalites: प्रदेश में नक्सलियों का एनकाउंटर, 15 के शव मिले, ईनामी नक्सली भी ढेर

बता दें, ED ने शराब घोटाला मामले में बीते 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी को 14 दिनों की रिमांड मिल गई है। इस पर कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि हम जेल में दो साल रहे या दस साल जनता की आवाज जेल से ही उठाएंगे और लड़ाई लड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंःHigh court:चाइनीज मांझे से मासूम की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, किया मुख्य सचिव को तलब

ED का आरोप है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे और लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। वहीं शराब नीति को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका पूर्व मंत्री ने निभाई थी। ईडी के कहा कि प्रदेश में शराब घोटोले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। शराब सिंडिकेट के लोगों की जेबों में 2100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई भरी गई है।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025:छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ में खास इंतजाम, रहने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क

ईडी ने पहले से कई को किया गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में ED लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पूर्व रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन, कारोबारी अनवर ढेबर, दिलीप पांडे, तत्कालीन सीएसएमसीएल के एमडी अरुणपति त्रिपाठी, दीपक द्वारी, नितेश पुरोहित, अनुराग द्विवेदी, सुनील दत्त, विकास अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *