छत्तीसगढ़

Breaking News: भूपेश बघेल व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के घर CBI की रेड, महादेव सट्टा एप मामले में एक्शन

6 मार्च को तड़के सुबह सीबीआई की 10 टीमें रायपुर से निकली थी। इसमें से एक टीम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर पहुंची है। इसके बाद बाकी टीमों में एक भूपेश बघले के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर पहुंची।

BREAKING NEWS BHILAI. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भूपेश बघेल को सीडी कांड राहत मिली थी फिर शराब घोटाला मामले में जांच और अब उनके घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं इसी तरह से भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार कांड से जेल से बाहर आए है और अब सीबीआई उनके घर आ धमकी है। मानों मुसिबत इनका पीछा ही नहीं छोड़ रही है। इनके अलावा 4 आईपीएस अधिकारियों के घर भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: जंगल में शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पत्थर कुचला सिर, जानिए पूरा मामला

बता दें, 26 मार्च को तड़के सुबह सीबीआई की 10 टीमें रायपुर से निकली थी। इसमें से एक टीम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर पहुंची है। इसके बाद बाकी टीमों में एक भूपेश बघले के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर पहुंची। विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची हुई है।

ये भी पढ़ेंःViral audio: वाह रे डॉक्टर…सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए रिश्वत, जमकर वायरल हो रहा ऑडियो, जानिए पूरा मामला

इनके अलावा आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर-6 स्थित बंगल और महादेव सट्टा एप चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा एप के संचाल व उससे जुड़े रुपये के लेनदेन को लेकर है। सीबीआई की सभी टीमें घर में पहुंचते ही अंदर चली गई। जब देवेन्द्र यादव व भूपेश बघेल के घर टीम पहुंचने की खबर समर्थकों को मिली तो वहां पर समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी।

ये भी पढ़ेंःCrime News: चिटफंड कंपनी के नाम पर घोटाला कर 7 साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, पैसा डबल होने का दिया था झांसा

पहले ही चल रही अन्य केस में पूछताछ
पूर्व मुख्यमंत्री को राहत की सांस लेने का मौका नहीं दिया जा रहा है। इससे पूर्व ईडी ने उनके घर पर दबिश दी थी। फिर सेक्स सीडी कांड की सुनवाई में आरोप से मुक्त हुए इसके बाद अब ये नया मामला सीबीआई के छापा का आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india