Bilaspur News: जमीन विवाद में एसएसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच, दो निरीक्षकों के भी हुए तबादले।
बिलासपुर में जमीन विवाद मामले ने पुलिस प्रशासन में हलचल मचा दी है। सरकंडा टीआई पर एक पक्ष का पक्षपात करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें लाइन अटैच किया गया। एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई तबादलों के आदेश जारी किए।

Bilaspur News – बिलासपुर जिले में जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में सरकंडा थाना प्रभारी (टीआई) निलेश पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने विवादित जमीन प्रकरण में एक पक्ष का समर्थन किया था। शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही दो निरीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक भाई ने बिना किसी न्यायालय आदेश के अपनी जमीन में बाउंड्री निर्माण कर ली थी। इस दौरान सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे ने कथित तौर पर पेट्रोलिंग पार्टी भेजकर एक पक्ष को पुलिस बल की सहायता दिलाई थी। इसी बात पर दूसरे भाई ने नाराजगी जताते हुए एसएसपी से शिकायत की। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने भी इस मामले की पूरी जानकारी एसएसपी को दी और बताया कि कोर्ट से कोई निर्देश न होने के बावजूद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई निलेश पांडे को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह अब सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या को सरकंडा थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि विजय कुमार चौधरी, जो पहले लाइन में पदस्थ थे, अब सकरी थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।






