Bilaspur News:न्यायधानी बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली में घटित दो घटनाओं से हड़कंप मच गया!
शुक्रवार को शहर के थाने में दो मामले से हड़कंप मच गया। पहला मामला सिटी कोतवाली थाने का है जहां पर चोरी के आरोपी हाथों में हथकड़ी लगे हुए में ही पुलिस को चकमा देकर भाग गए। इसके लिए काफी देर तक मशक्कत की गई।

BILASPUR NEWS. शुक्रवार को शहर के थाने में दो मामले से हड़कंप मच गया। पहला मामला सिटी कोतवाली थाने का है जहां पर चोरी के आरोपी हाथों में हथकड़ी लगे हुए में ही पुलिस को चकमा देकर भाग गए। इसके लिए काफी देर तक मशक्कत की गई। फिर पतासाजी करने के बाद आरोपियों को पकड़ा गया। वहीं दूसरा मामला समाचार पत्र के फोटोग्राफर व उसके पिता पर जान लेवा हमला का था। दोनों को आदतन अपराधियों ने हमला कर हत्या का प्रयास किया। इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। आखिर पुलिस कस्टडी से अपराधी कैसे भाग निकले। इन दो घटनाओं के समाने आने के बाद थाना सहित ऊपर के आला अधिकारी हरकत में आए।
बता दें, शुक्रवार को थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत बैट्री चोरी के मामले में नामचीन कबाड़ी के यहां काम करने वाले दो चोर और एक खरीदार और चोरी का माल बरामद कर थाना लाया गया। जहां इन तीनों आरोपियों को थाना में लाकर बाकायदा हथकड़ी के साथ इनको हिरासत में ले लिया गया। देर शाम को अचानक मौका पाकर चोरी के मामले लाए गए दो चोर पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित भाग गए।जैसे ही इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी और सीएसपी को लगी आनन फानन में सभी थाना स्टाफ को इन आरोपियों की धरपकड़ में लगा दिया।
सूत्रों का दावा है कि लगभग दो से तीन घंटे के बाद थाने से भागे चोरों को पकड़ा गया।जिसके बाद इनको फिर से हथकड़ी लगाकर थाना में रखा गया है।वही ये आरोपी फिर से भाग न जाए इसके लिए अलग अलग पाली में पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई।यह घटना के बाद देर रात समाचार पत्र में कैमरा मैन और उनके पिता के साथ मारपीट की घटना सामने आई।
जहां पर दोनों को सिम्स में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा की जिस समय यह घटना हुई उस समय पुलिस के आला अधिकारी क्राइम बैठक ले रहे थे।घटना की जानकारी लगते ही तत्काल एडिशनल एसपी सीएसपी कोतवाली थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर हालत जानने का प्रयास किए।बताया जा रहा की पत्रकार अपने घर के नीचे शराब खोरी के मना किया।जिसके कारण आदतन बदमाश लड़के मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए।