छत्तीसगढ़

Election News:बीजेपी के राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस के कैंडिडेट को एक वोट से हराया, बने जिला पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से राजेश सूर्यवंशी तो कांग्रेस से सतकली बावरे के बीच चुनाव हुआ। इसमें बीजेपी के प्रत्याशी को 9 वोट मिले जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी को 8 वोट मिले। एक वोट के चलते बीजेपी की जीत हो गई।

ELECTION NEWS BILASPUR. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की बारी थी। पहले ही प्रदेश भर में बीजेपी के प्रत्याशियों ने ही जीत हासिल की थी। अब जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बिलासपुर में बीजेपी के कैंडिडेट राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस के कैंडिडेट को एक वोट से हराया है। वहीं बात करे उपाध्यक्ष चुनाव की तो अभी तक उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:Health News:रात के भोजन के बाद क्या खाएं जिससे पाचन आसान हो और बीमारियों से बचें

बता दें, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से राजेश सूर्यवंशी तो कांग्रेस से सतकली बावरे के बीच चुनाव हुआ। इसमें बीजेपी के प्रत्याशी को 9 वोट मिले जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी को 8 वोट मिले। एक वोट के चलते बीजेपी की जीत हो गई।

ये भी पढ़ें:International Women’s Day: महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदम

जीत के बाद बीजेपी के राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि पार्टी के सीनियर नेताओं के सहयोग से जीत मिली है। गांव की सरकार बनाने के बाद अगले 5 साल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ ही लोगों को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:SI cadet died: SI कैडिंटेड की ट्रेनिंग के दौरान मौत, रनिंग के दौरान बिगड़ी थी तबियत, पढ़ें पूरी खबर

हार नहीं मानी कांगेस ने
कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए हार नहीं मानी। एक ओर जहां सत्ता पक्ष को ही मौका देने के लिए वोट कर दिया जाता है। वहीं कांग्रेस ने इसमें वॉकआउट करने के बजाए चांस लिया। भले ही उन्हें 1 वोट कम मिला लेकिन अंत तक जीत का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india