छत्तीसगढ़

Bilaspur Police News: पुराने वाहनों का विक्रय करते ही कराना होगा हस्तांतरण, नहीं तो रजिस्ट्रेशन के मुताबिक होगी कार्रवाई

शहर में यातायात की व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी तो पहले ही दी जाती है। वहीं इसके लिए यातायात रैली भी निकाली गई है।

BILASPUR POLICENEWS. शहर में यातायात की व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी तो पहले ही दी जाती है। वहीं इसके लिए यातायात रैली भी निकाली गई है। जहां पर लोगों यातायात के नियमों को विस्तारपूर्वक बताया गया है। इसमें एक बात को साफ तौर पर कहा गया है कि वाहनों का विक्रय करने के दौरान ही वाहन मालिक हस्तांतरण करा लें नहीं तो जिसके नाम से वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Political News bilaspur:कांग्रेस का अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल, न्याय यात्रा कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा सड़क मार्ग में व्यवधान करने वाले उल्लंघन कर्ताओं पर सख्त एवं कठोर कार्यवाही नियमित रूप से की जा रही है। जिले में प्रायः देखने में आ रहा है कि वाहन मालिकों के द्वारा पुरानी हो रही गाड़ियों को विक्रय कर नई गाड़ी खरीदने के फिराक में अपनी पुरानी गाड़ियों को लाभ हानि के आधार पर मोलभाव करके हितलाभ को देखते हुए बेच दी जा जाती है तथा समय पर वाहन मालिकों के द्वारा नए वाहन मालिकों के नाम पर नाम ट्रांसफर नहीं की जा रही है।

Also Read:  High Court: सरकारी स्कूलों के टायलेट में गंदगी, हाईकोर्ट ने मांगा शिक्षा सचिव से जवाब

ऐसी स्थिति में बिना नाम ट्रांसफर के नए वाहन चालक या मालिक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चलानी शुल्क हेतु नोटिस पुराने वाहन मालिक के पास उसके पते पर भेजी जा रही है जिसे व्यथित होकर पुराने वाहन चालक के द्वारा थाना यातायात आकर आवेदन देकर अपनी व्यथा के साथ शिकायत पत्र दी जाती है।

जिले में न सिर्फ ऐसे वाहन चालकों के द्वारा वाहन विक्रय किया जा रहा है अपितु कई एजेंसियों के द्वारा भी पुराने वाहनों की खरीद बिक्री के नाम पर बड़ी-बड़ी वाहन एजेंसी खोलकर भी रखी गई है जिनके द्वारा पुरानी गाड़ियों के विक्रय करते हुए समय पर नाम ट्रांसफर नहीं की जाती। नाम ट्रांसफर नहीं होने के कारण नए वाहन मालिक के यातायात नियमों की उल्लंघन पर पुराने वाहन मालिक के घर चालानी राशि के रूप में नोटिस भेजी जाती है जिससे न सिर्फ नए वाहन मालिक को यातायात नियमों की उल्लंघन पर विभिन्न प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है अपितु पुराने वाहन मालिक को यातायात नियमों की उल्लंघन हेतु विभिन्न प्रकार के प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है।

Also Read:  Aaj Ka Rashifal 16 June 2025: मिथुन, कन्या और वृश्चिक राशि वालों की किस्मत चमकेगी, बनेंगे धन लाभ और तरक्की के योग

ये भी पढ़ें:Viral Video Raipur: रायपुर में युवक को पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीटा, रिश्वतेदारों की भी पिटाई, भद्दी-भद्दी गालियां दी

बिना नाम ट्रांसफर के न सिर्फ यातायात नियमों की उल्लंघन पर कार्यवाही की जा रही है अपितु किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं के घटित होने पर अपराधिक घटनाओं के विवेचना के दौरान नए वाहन मालिक को कई प्रकार की विवेचानागत प्रक्रियाओं का सामना भी करना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में नए एवं पुराने दोनों वाहन मालिकों का यह दायित्व बनता है कि पुराने गाड़ियों के खरीद बिक्री के दौरान पुराने एवं नए वाहन मालिकों द्वारा शीघ्रातिशीघ्र वाहन के नाम ट्रांसफर की प्रक्रियाओं को पूर्ण कर ली जावे और जो वाहन चला रहे हैं वह वाहन वास्तविक वाहन चालक के नाम पर रजिस्टर्ड हो सके ताकि किसी अन्य वाहन चालक या व्यक्ति के द्वारा की जा रही यातायात उल्लंघन या आपराधिक घटनाओ या सड़क दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें सम्बन्धित विभागानुसार विभिन्न प्रक्रियाओं का सामना न करना पढ़ें।
पुराने वाहन मालिको के द्वारा वाहन विक्रय के पश्चात नए वाहन मालिक या वाहन चालक के द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना कारित की जाती है उस स्थिति में ऐसे दुर्घटनाजन्य वाहनों के जप्ती कार्यवाही के दौरान पुराने वाहन मालिक को अनावश्यक कई प्रकार के विवेचना गत प्रक्रियाओं का भी सामना करना पड़ता है।

Also Read:  खिड़की से लटकी मिली नग्न लाश, परिजनों ने जताया रेप और मर्डर का शक, न्याय के लिए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:Pahalgam terrorist attack: प्रधानमंत्री ने सेना को कर दिया फ्री हैण्ड, अब सेना लेगी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम

अतः समस्त वाहन चालकों चाहे वह पुराने हो या नए हो वाहन विक्रय के दौरान विधिवत नियमानुसार नाम का हस्तांतरण अवश्य करवा लें ताकि वाहन खरीदी बिक्री के पश्चात वाहन चालन के समय हो रही किसी भी प्रकार की यातायात नियमों का उल्लंघन, आपराधिक घटनाओं, सड़क दुर्घटनाओं आदि प्रकरणों में अनावश्यक कार्रवाइयों के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े।
विदित हो कि जिला बिलासपुर में आई टी एम एस के द्वारा लगातार ऑनलाइन माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उल्लंघन कर्ताओ कर मोबाइल पर SMS एवं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से नोटिस उसके घर पर भेज कर तामील कराई जा रही है, जो कि निर्धारित समय अवधि पर चालान की राशि जमा नहीं किए जाने की स्थिति में एकीकृत प्रणाली के तहत समय अवधि में माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुए अंतिम में चालान राशि के जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों की वाहनों की जप्ती एवं लाइसेंस का निरस्तीकरण भी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *