छत्तीसगढ़

Bilaspur Police Action: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़

जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान "चेतना विरुद्ध नशा" लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹1.51 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़ कर दी है।

BILASPUR POLICE ACTION NEWS. जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान “चेतना विरुद्ध नशा” लगातार तेज़ी पकड़ रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹1.51 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़ कर दी है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: राशन लेने गई महिला से गाली-गलौज, बच्चे पर उठाया हाथ – दुकान संचालक पर जुर्म दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने श्याम श्रीवास और उसकी पत्नी सरोज श्रीवास की चल-अचल संपत्ति जब्त की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दंपति लंबे समय से मादक पदार्थों के संगठित व्यापार में संलिप्त थे और इसी अवैध कमाई से उन्होंने ढाबा, फर्नीचर और घरेलू उपकरणों समेत कई संपत्तियाँ अर्जित की थीं।

जब्त की गई संपत्तियों का विवरण:

-ग्राम पांड में 20 डिसमिल कृषि भूमि

-उस पर बना पक्का ढाबा भवन

-दो आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक फ्रीज़र

-Sansui LED टीवी

-तीन कूलर

-एक 6 सीटों वाला सोफा सेट

-वाटर प्यूरिफायर

-एक चिड़ीमार बंदूक

इन सभी संपत्तियों को NDPS अधिनियम की धारा 68-F के तहत फ्रीज़ कर SAFEMA विशेष न्यायालय के समक्ष पुष्टि के लिए भेजा गया है।

Horoscope aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें:Bilaspur Police:बिलासपुर यातायात पुलिस की पहल – सड़क हादसों में पीड़ितों को मिलेगा 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड:

पुलिस के अनुसार श्याम श्रीवास पर NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उसकी पत्नी सरोज श्रीवास भी NDPS एक्ट की आरोपी रही है और दोनों पहले जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:राजा रघुवंशी हत्याकांड: हनीमून पर रची गई हत्या की साजिश, सोनम और राज सहित 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अब तक 5.5 करोड़ की संपत्तियों पर कार्रवाई:

बिलासपुर पुलिस द्वारा अब तक नशे के कारोबार में लिप्त 15 आरोपियों की लगभग ₹5.5 करोड़ मूल्य की संपत्ति SAFEMA न्यायालय को भेजी गई है। इनमें से 13 मामलों में कोर्ट ने संपत्तियों को वैध रूप से फ्रीज़ करने की पुष्टि कर दी है, जबकि एक मामला विचाराधीन है। इन जब्त संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट व बीमा पॉलिसियाँ शामिल हैं। पुलिस का सख्त संदेश है नशे के धंधे से अर्जित एक-एक संपत्ति पर अब पुलिस की कड़ी नजर है। चाहे वह ज़मीन हो या घरेलू सामान – कोई भी अवैध कमाई अब बच नहीं पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *