छत्तीसगढ़

Massive Fire: रायपुर में भीषण आग, गोलबाजार थाना क्षेत्र का मामला, बाजार में मची अफरा-तफरी

राजधानी रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए।

MASSIVE FIRE IN RAIPUR. रायपुर में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग लगने से गोल बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मची है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बाजार में आग के चलते व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। वहीं फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है। जो आग बुझाने के लिए राहत कार्य में जुटी है।

ये भी पढ़ेंःकोनी TI नवीन देवांगन को SP ने किया सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

बता दें, राजधानी रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए।

ये भी पढ़ेंःRuckus over conversion:धर्मांतरण रोकने पहुंचा हिंदू संगठन, पुलिस व हिन्दू संगठन के बीच झूमाझटकी, जमकर हुआ हंगामा

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी हो, जो तेज हवा और गर्मी के कारण फैल गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ेंःFraud News: दवा व सर्जिकल उपकरण सप्लाई के नाम पर व्यापारी से 3 करोड़ 15 लाख की ठगी

बिल्डिंग के चारों ओर दुकाने होने के कारण आग के और फैलने की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी रायपुर के भीड़भाड़ इलाकों में आग लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india