छत्तीसगढ़

KUSUM PLANT ACCIDENT: कुसुम प्लांट रामबोड में लापरवाही के चलते बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 4 मजदूर गंभीर, 1 की उपचार के दौरान मौत

MUNGELI KUSUM PLANT ACCIDENT NEWS. प्रदेश के मुंगेली जिले में रामबोड गांव स्थित कुसुम प्लांट में लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया है। हादसा गुरुवार की दोपहर को चिमनी गिरने से हुआ। बताया जा रहा है जब चिमनी गिरा तो वहां पर कुल 25 मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें से 4 को गंभीर चोट आयी। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बिलासपुर में श्रीराम केयर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य मजदूरों को भी चोट आयी है।

ये भी पढ़ेंःHC का बड़ा फैसला कहा दिव्यांग जनों को भी समान अवसर का अधिकार, JE के पद पर 45 दिनों में नियुक्ति का आदेश

बता दें, मामला मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड गांव की है। जहां पर कुसुम प्लांट (kusum plant) संचालित होता है। गुरुवार को भी अन्य दिन की तरह ही प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे तब अचानक से प्लांट में लगी चिमनी गिर गई। जिससे 25-26 मजदूर दब गए। 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है जबकि अन्य मजदूरों को मामूली चोट आयी। हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं कर्मचारियों में आक्रोश भी है। कर्मचारियों का कहना हे कि प्लांट की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच नहीं की जाती है। साथ ही मजदूरों व कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। यहां पर मजूदर जान जोखिम में लेकर काम करते हैं। प्रबंधन से पहले ही सुरक्षा के उपायो पर ध्यान देने मांग की गई लेकिन प्रबंधन के कान में जू तक नहीं रेंगी। इस लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ेंःस्कूली छात्र ने सहपाठी पर किया एसिड अटैक, बुरी तरह से झुलसा छात्र

जारी है रेस्क्यू कार्य
हादसे में प्लांट में काम कर रहे कुल 25 से 26 मजदूर चिमनी के नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलने पर प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। रेस्क्यू टीम मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है। रेस्क्यू कार्य अभी तक चल रहा है वहीं 4 गंभीर रूप से घायल को फौरन बिलासपुर के श्रीराम केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

ये भी पढ़ेंःViral video: जुगाड़ में भारतीयों से भी है आगे… आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए क्या कहा।

मुआवजा व जांच की मांग
प्लांट में हुए इस बड़े हादसे के बाद जहां गांव के लोगों व मजदूरों के परिवार में आक्रोश है। वहीं इस मामले में जांच की मांग की जा रही है। इसके अलावा घायल मजदूरों के परिवार को मुआवजे के तौर पर बड़ी रकम देने की भी मांग लोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india