छत्तीसगढ़

Murder News: पत्नी ने थानेदार से कहा मैंने मार डाला अपने पति को, चरित्र शंका के चलते हत्या

मामला मरवाही जिले का है। जानकारी के मुताबिक बर्घरा गांव के ललमटियाटोला निवासी घोरेलाल पुरी उम्र 56 वर्ष अपनी पत्नी वेदकुंवर पुरी उम्र 55 वर्ष पर चरित्र शंका करता था

MURDER NEWS MARWAHI. प्रदेश में चरित्र शंका के चलते न जाने कितने परिवार बर्बाद हुए है। कभी पति पत्नी पर शंका जताता है तो कभी पत्नी अपने पति पर शंका जताते हुए किसी दूसरे से संबंध रखने की बात पर विवाद करते हैं। ऐसा ही एक मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर पति के इतना कहते पर कि तुम्हारा किसी और से अफेयर है पत्नी ने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद थाने में कहा हां मैंने अपने पति को मार डाला।

ये भी पढ़ेंःMayor Salary in Chhattisgarh: महापौर की कितनी होती है सैलरी और जानिए क्या-क्या मिलती है सुविधाएं

बता दें, मामला मरवाही जिले का है। जानकारी के मुताबिक बर्घरा गांव के ललमटियाटोला निवासी घोरेलाल पुरी उम्र 56 वर्ष अपनी पत्नी वेदकुंवर पुरी उम्र 55 वर्ष पर चरित्र शंका करता था और इस बात से उनका अक्सर ही विवाद होता था। 17 फरवरी को दोनों पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद पति घोरेलाल ने कहा कि धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ तुम्हारा अफेयर है। इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।

ये भी पढ़ेंःAccident News Korba:महाकुंभ जाते समय सड़क हादसा, कोरबा के कलमीडुग्गी में मातम, एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार

विवाद खत्म होने के बाद दोपहर में घोरेलाल अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। तभी पत्नी ने अफेयर वाली बात से गुस्से में थी और उसने पति पर घर में रखे कुल्हाड़ी से गले में हमला कर दिया। दो बार हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। खून इतना ज्यादा बह गया कि बिस्तर पूरी तरह से खून ही खून हो गया। इसके बाद उसने तुंरत थाने में जाकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मैंने अपने पति को मार डाला।

ये भी पढ़ेंःElection Commission: ज्ञानेश कुमार बनाए गए नए मुख्य चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार के बारे में जाने विस्तार से

चरित्र शंका बना मौत का कारण
बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी को बात-बात पर रोक-टोक करता था। इसके अलावा चरित्र शंका भी करता था और अक्सर इस बात को लेकर विवाद करता था। इससे पत्नी परेशान थी अक्सर होने वाले विवाद से परेशान थी और जब एक बार और विवाद हुआ इस बात को लेकर तो उसने गुस्से में पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india