Bilaspur News:शादी समारोहों में बढ़ रही हिंसा: नाच-गाने की खुशियां मातम में बदलीं, विवाद रोकने आए चाचा की चाकू मारकर हत्या
गांवों में शादी-ब्याह के समारोह अब खुशी से ज्यादा तनाव और गुटबाजी का अड्डा बनते दिखाई दे रहे हैं। ग्राम बरतोरी में चूलमाटी कार्यक्रम के दौरान हुआ ताजा घटनाक्रम इसका बड़ा उदाहरण है, जहां मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। डांस फ्लोर पर हुए झगड़े को रोकने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

BILASPUR NEWS. गांवों में शादी-ब्याह के समारोह अब खुशी से ज्यादा तनाव और गुटबाजी का अड्डा बनते दिखाई दे रहे हैं। ग्राम बरतोरी में चूलमाटी कार्यक्रम के दौरान हुआ ताजा घटनाक्रम इसका बड़ा उदाहरण है, जहां मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। डांस फ्लोर पर हुए झगड़े को रोकने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
शादी का माहौल, सजावट, डीजे, नाच—सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच डांस फ्लोर पर दो युवकों का हाथ टकराने भर से माहौल बिगड़ गया। गांव में पहले से मौजूद गुटबाजी और शराब के नशे ने स्थिति को और भड़का दिया।
चश्मदीदों के अनुसार कुछ युवक नशे में थे और बिना वजह विवाद बढ़ा रहे थे। बीच-बचाव करने आए बड़कू यादव की जान उसी अराजक माहौल में चली गई, जिसे शांत करने में वह खुद लगा हुआ था।
गांवों में सुरक्षा व्यवस्था सवालों में
स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोहों में आए दिन मारपीट, नशाखोरी और हंगामे की घटनाएं हो रही हैं। न तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होती है और न ही आयोजकों की ओर से कोई सख़्त प्रबंधन।
गांवों में डीजे कार्यक्रमों के दौरान
नशे में झगड़े
गुटों की भिड़ंत
हथियार लहराना
पुरानी रंजिशों का भड़कना
अब आम बात होती जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पर सवाल बड़े
घटना के बाद पुलिस ने 4 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन ग्रामीण मानते हैं कि यह गिरफ्तारी सिर्फ “परिणाम” की कार्रवाई है—कारणों पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।






