Corona News: बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, हाईकोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य
शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। बुधवार को बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

CORONA CASE IN BILASPUR. शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। बुधवार को बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बिलासपुर हाईकोर्ट परिसर में अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी में लगी है और संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क का उपयोग करें और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें।
ये भी पढ़ें:Crime News Bilaspur: होटल में बाउंसर ने किया जबरन ताला बंद, समय रहते टली बड़ी वारदात
विशेषज्ञों ने भी चेताया है कि बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ सकता है, ऐसे में सावधानी ही सुरक्षा है।