छत्तीसगढ़

Bilaspur News:”अपनों से मुलाकात” कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, नगर विधायक अमर अग्रवाल से नागरिकों ने साझा की समस्याएं

नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा आज 9 जून को राजेंद्र नगर स्थित निवास कार्यालय में "अपनों से मुलाकात" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

BILASPUR NEWS. नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा आज 9 जून को राजेंद्र नगर स्थित निवास कार्यालय में “अपनों से मुलाकात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

ये भी पढ़ें:Murder News: जमीन विवाद में बहा खून, हिर्री पुलिस ने चंद घंटों में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

विधायक अमर अग्रवाल द्वारा इस प्रकार का संवाद कार्यक्रम बीते कई महीनों से लगातार सप्ताह में दो बार आयोजित किया जा रहा है, जहां आमजन सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसकी जानकारी वे समय-समय पर अपने सोशल मीडिया माध्यमों से साझा करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

Horoscope aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें:Crime News Bilaspur: होटल में बाउंसर ने किया जबरन ताला बंद, समय रहते टली बड़ी वारदात

कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए श्री अग्रवाल ने संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसेवा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाना ही एक जनप्रतिनिधि का मूल कर्तव्य है।

विधायक कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस पहल से आमजन और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद का सेतु मजबूत हुआ है, जिससे जनता को सीधे समाधान का अवसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:क्या ट्रैफिक पुलिस स्कूटी या बाइक की चाबी निकाल सकती है? जानें मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियम

अमर अग्रवाल ने कहा:
“जनसेवा ही हमारा ध्येय है। नागरिकों की समस्याओं का यथासंभव त्वरित समाधान कर उन्हें भरोसा और राहत देना ही हमारी प्रतिबद्धता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *