छत्तीसगढ़

Sports News:मिताली घोष बनी भारतीय बेसबॉल संघ की महासचिव

भुवनेश्वर के होटल रोजवुड में भारतीय बेसबॉल महासंघ (ए.बी.एफ.आई) का चुनाव संपन्न हुआ। बहुत ही हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष भारतीय बेसबॉल महासंघ की महासचिव चुना गया है ।

SPORTS NEWS.भुवनेश्वर के होटल रोजवुड में भारतीय बेसबॉल महासंघ (ए.बी.एफ.आई) का चुनाव संपन्न हुआ। बहुत ही हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष भारतीय बेसबॉल महासंघ की महासचिव चुना गया है । भुवनेश्वर, ओडिशा के श्री.पंकज लोचन मोहंती अध्यक्ष चुने गये एवं हैदराबाद, तेलंगाना, की श्रीमती श्वेता को कोषाध्यक्ष चुना गया।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की उपाध्यक्ष डॉ. कैरोलाइन सतूर को भारतीय बेसबॉल महासंघ की एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया ।

ये भी पढ़ेंःPrakash Steel Plant accident:15 टन फर्नेस में हुआ ब्लास्ट, 13 मजदूरों हादसे में 70 प्रतिशत तक झुलसे

बिलासपुर व छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि भारतीय बेसबॉल महासंघ (ABFI ) में दो महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया है। चुनाव के दौरान भारत के बेसबॉल फाउंडर पी.सी. भारद्वाज भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंःTech News: Instagram ला रहा कमाल का फीचर, Secret Code से अनलॉक होगी वीडियो,जानिए पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष शैलेश पांडे जी इस उपलब्धि पर  मिताली घोष भारतीय बेसबॉल महासंघ की सेक्रेटरी जनरल एवं डॉ. कैरोलाइन सतूर को भारतीय बेसबॉल महासंघ की एग्जीक्यूटिव मेंबर बनने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

ये भी पढ़ेंःRape News: दोस्ती के नाम पर फंसाया 14 साल की नाबालिग को, फिर दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी

छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के समस्त अधिकारी एवं बिलासपुर बेसबॉल संघ के कोच अख्तर खान, मुकेश कश्यप, लखन लाल देवांगन, अंकुर रजक, संदीप ग़ाहिरे, परिवेश दीवान, अविनाश केसरी, योगेंद्र यादव, तरन्नुम खान, गीता यादव, प्राची शर्मा ,नेहा यादव एवं समस्त खिलाड़ी मिताली घोष एवं डॉ. कैरोलाइन सतूर को बधाई दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india