छत्तीसगढ़
		
	
	
Raipur News: राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, तैयारियों पर मंथन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

RAIPUR NEWS. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें: Durg teachers news: दुर्ग जिले में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण पूरा, 17 ने जॉइनिंग से किया इंकार – वेतन रोका गया
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक भावना बोहरा, विधायक अनुज शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: रास-डांडिया में बॉलीवुड का तड़का: 27 सितंबर को नेहा धूपिया करेंगी शिरकत
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, इसलिए सुरक्षा, व्यवस्थाओं और कार्यक्रम संचालन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट की सख्ती: बिलासपुर की जर्जर सड़कों की जल्द होगी मरम्मत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, राज्योत्सव का शुभारंभ भी उनके करकमलों से होगा।
				
				 
					 
					






 
					