Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें 16 से 19 तक रहेंगी 9 ट्रेनें रद, जानिए वजह

TRAIN CANCELLED. रेलवे प्रशासन लगातार ही रेल यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने का कार्य कर रहा है। इसके लिए लगातार ट्रेनों को रद किया जा रहा है। एक बार फिर से प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर व कोरबा से गुजरने वाली गाड़ियों को रद किया गया है। 16 से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनों को रद किया गया है।
ये भी पढ़ेंःBNI VYAPAR MELA:व्यापार व उद्योग मेला बना दर्शको मे लोकप्रियता का माइलस्टोन
बता दें, बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस सेक्शन रोड में अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। ट्रेनों के कैसिंल होने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य को पूरा करने प्रशासन लगातार कार्य कर रही है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का भी प्रयास कर रही है। फिलहाल रेल यात्रियों को ट्रेन कैंसिल होने से परेशानी होने पर खेद भी व्यक्त किया है।
4 दिन होगा पावर ब्लॉक
बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन पर पावर ब्लॉक कर की लॉचिंग की जाएगी। इस काम के लिए 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसी वजह से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861 व गाड़ी संख्या 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपु-गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद रहेगी।
इन ट्रेनों को किया रद
-16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल व गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
-16 व 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
-18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल व गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
-इसी तरह से 19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल व गाड़ी संख्या 58208 रायपुर-कोरबाा पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।