Bilaspur News: नशे में वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 1229 चालकों पर 96 लाख से अधिक का जुर्माना
यातायात पुलिस ने शराब एवं अन्य मादक द्रव्यों के सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ वर्ष 2024-25 में सख्त कार्रवाई की है। इस अवधि में कुल 1229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ सभी प्रकरण माननीय न्यायालय भेजे गए। इन मामलों में अदालत द्वारा कुल ₹96,80,100 का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

BILASPUR NEWS. यातायात पुलिस ने शराब एवं अन्य मादक द्रव्यों के सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ वर्ष 2024-25 में सख्त कार्रवाई की है। इस अवधि में कुल 1229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ सभी प्रकरण माननीय न्यायालय भेजे गए। इन मामलों में अदालत द्वारा कुल ₹96,80,100 का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
बता दें, यातायात पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल कार्यालय के मार्गदर्शन में यह अभियान निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न इलाकों में ब्रीथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से नशे की जांच की जा रही है और नशे की पुष्टि होने पर संबंधित चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ-साथ लाइसेंस निरस्तीकरण और वाहन जप्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आदतन नशा करने वाले वाहन चालक, चाहे वे अपनी आर्थिक या पारिवारिक स्थिति का हवाला दें, कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे। यदि उनके कारण कोई दुर्घटना होती है तो उन्हें न सिर्फ कठोर आपराधिक धाराओं में कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा, बल्कि वे सरकारी मुआवजा योजनाओं के पात्र भी नहीं होंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि नशे में वाहन चलाना सड़क हादसों का प्रमुख कारण है, क्योंकि चालक आपात स्थिति में वाहन पर नियंत्रण खो बैठते हैं जिससे न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा होता है। इसलिए आमजन से अपील की गई है कि वे नशे में वाहन न चलाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चालानी कार्रवाई अंतिम विकल्प है, लेकिन यदि लोग न मानें तो मजबूरी में सख्त कदम उठाना पड़ता है।
पुलिस की अपील:
“सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। सुरक्षित यात्रा, जिम्मेदार नागरिकता की पहचान है। कृपया नशे में वाहन न चलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।”